जितेश ने दिखाया पावर, बल्ले से किया फायर; आरसीबी के नाम हुआ क्वॉलीफायर
RCB IPL Qualifier 1: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने एलएसजी को हराकर क्वॉलीफायर-1 का टिकट कटा लिया। यह संभव हुआ आरसीबी के कार्यवायक कप्तान जितेश शर्मा के पावर की बदौलत। जितेश ने बेहद अहम मौके पर अपने बल्ले से फायर करते हुए क्वॉलीफायर आरसीबी के नाम कर दिया।
RCB IPL Qualifier 1: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने एलएसजी को हराकर क्वॉलीफायर-1 का टिकट कटा लिया। यह संभव हुआ आरसीबी के कार्यवायक कप्तान जितेश शर्मा के पावर की बदौलत। जितेश ने बेहद अहम मौके पर अपने बल्ले से फायर करते हुए क्वॉलीफायर आरसीबी के नाम कर दिया। क्वॉलीफायर वन में रहने का फायदा आरसीबी को इस तरह से मिलेगा कि उसे फाइनल खेलने का एक मौका और मिलेगा। मैच की बात करें तो एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। लेकिन विराट कोहली (54) और कप्तान जितेश शर्मा (85) के अर्धशतक उन पर भारी पड़ गए।
क्वॉलीफायर-1 का आरसीबी के लिए मायने क्या
आईपीएल में नियम ऐसा है कि प्लेऑफ के लिए चार टीमें क्वॉलीफाई करती हैं। इसमें प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें आपस में क्वॉलीफायर-1 खेलती हैं। जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं। क्वॉलीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। वहीं, क्वॉलीफायर-1 हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। ऐसे में आरसीबी के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे। अगर आरसीबी पहले क्वॉलीफायर में पंजाब से हार जाती है तो वह एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से दूसरे क्वॉलीफायर में भिड़ेगी। यहां पर जीतकर वह फाइनल तक पहुंच सकती है।
पंत ने दिखाया बल्ले का दम
इकाना स्टेडियम पर एलएसजी ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 227 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विजय लक्ष्य आठ गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने फिल साल्ट (30) के साथ तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले पॉवर प्ले में दस से ऊपर के रन औसत से 61 रन बना लिए थे। मगर साल्ट छठे ओवर में आकाश सिंह का शिकार बन कर पवेलियन लौट गए। उधर कोहली ने रन रफ्तार कम नहीं होने दी मगर वह भी अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए।
विलियम ओरूर्क ने दिया था डबल शॉक
इससे पहले विलियम ओरूर्क ने रजत पाटीदार (14) और लियम लिविंगस्टन (0) को लगातार दो गेंदो पर आउट कर एलएसजी की उम्मीदों को हवा दी। मगर जितेश शर्मा ने मयंक अग्रवाल (41) के साथ मिल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। जितेश ने अपनी मैच जिताऊ पारी के दौरान मात्र 33 गेंदो पर आठ चौके और छह छक्के लगाए जबकि दूसरे छोर पर मयंक ने 23 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े।
फॉर्म में लौटे पंत
इससे पहले पंत और मिचेल मार्श (67) ने 152 रनों की बेहतरीन साझीदारी कर इकाना के मैदान पर एलएसजी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड दौरे से पहले पंत का फार्म में लौटना भारतीय खेमे के लिए सुखद अहसास लेकर आया है। आईपीएल के मौजूदा सत्र के सबसे मंहगे खिलाड़ी रिषभ का बल्ला एक मैच को छोड़कर अब तक पूरे टूर्नामेंट में शांत रहा था मगर मैथ्यू ब्रीत्जके (14) के जल्द आउट होने के बाद क्रीज पर आए पंत के तेवर आज आक्रामक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।