हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को फिर बड़ा झटका देंगे डोनाल्ड ट्रंप, 10 करोड़ डॉलर की कटौती का आदेश
हार्वर्ड ने 21 अप्रैल को विश्वविद्यालय के नेतृत्व, प्रशासन और दाखिला नीतियों में बदलाव के लिए प्रशासन के आह्वान पर मुकदमा दायर किया। तब से प्रशासन ने संस्थान के संघीय वित्त पोषण में कटौती की है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने संघीय एजेंसियों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ लगभग 10 करोड़ डॉलर के करार को रद्द करने के लिए कहा है। प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार ने पहले ही विश्वविद्यालय के लिए रिसर्च के संबंध में 2.6 अरब डॉलर से अधिक संघीय अनुदान रद्द कर दिया है, जिसने प्रशासन की ओर से अपनी कई नीतियों में बदलाव की मांग को ठुकरा दिया है। सामान्य सेवा प्रशासन के मसौदा पत्र में एजेंसियों को विश्वविद्यालय के साथ करारों की समीक्षा करने और वैकल्पिक संस्था की तलाश करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि प्रशासन मंगलवार को पत्र भेजने की योजना बना रहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सबसे पुराने और सबसे संपन्न विश्वविद्यालय हार्वर्ड के खिलाफ तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने इसे उदारवाद और यहूदी-विरोध का अड्डा बताया है। हार्वर्ड ने 21 अप्रैल को विश्वविद्यालय के नेतृत्व, प्रशासन और दाखिला नीतियों में बदलाव के लिए प्रशासन के आह्वान पर मुकदमा दायर किया। तब से प्रशासन ने संस्थान के संघीय वित्त पोषण में कटौती की है, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के नामांकन को समाप्त करने का कदम उठाया है और इसके कर-मुक्त दर्जे को लेकर चेतावनी दी है।
30 करारों को किया गया चिह्नित
एक अधिकारी के अनुसार प्रशासन ने 9 एजेंसियों के साथ लगभग 30 करारों को चिह्नित किया है, जिन्हें रद्द करने के लिए समीक्षा की जानी है। इन अनुबंधों की कुल राशि लगभग 10 करोड़ डॉलर है, जिसमें गृह सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए कार्यकारी प्रशिक्षण भी शामिल है। जिन एजेंसियों के करार महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, उन्हें निर्देश दिया जा रहा है कि वे उन्हें तत्काल न रोकें, बल्कि हार्वर्ड के अलावा किसी अन्य संस्था के पास जाने की योजना बनाएं। यह पत्र केवल हार्वर्ड के साथ संघीय करारों पर लागू होता है, उसके शेष अनुसंधान अनुदानों पर नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।