कोविड संक्रमण मौसमी बीमारी की तरह चिंता की बात नहीं : मुख्यमंत्री
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वर्तमान कोविड संक्रमण बहुत कमजोर है और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी परिस्थितियों पर नजर रख रही है और संक्रमण बढ़ने पर...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वर्तमान कोविड संक्रमण बेहत कमजोर है। यह मौसमी वायरस की तरह है, जिससे चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कोविड संक्रमण के सवाल पर मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ये ऐसा वायरस नहीं है, जिससे दिल्ली के लोगों को कोई डरने या पैनिक होने की जरूरत है। फिर भी सरकार सभी स्थिति पर नजर रखए हुए हैं। दिल्ली में अगर संक्रमण बढ़ता है तो उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी है। दिल्लीवालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इससे पहले स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़ी योजनाओं और मौजूदा कोविड संक्रमण की स्थिति को लेकर बैठक हुई। राजनिवास पर आयोजित बैठक में एलजी, सीएम रेखा गुप्ता, नीति आयोगके सदस्य वीके पॉल और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में कोविड के ताजा हालात, मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं, निर्माणाधीन अस्पतालों को पूरा करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग एडवाइजरी जारी कर चुका है वर्तमान में दिल्ली के अंदर कोविड संक्रमण के 100 से अधिक केस आ चुके हैं। तीन दिन पहले दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कोविड संक्रण को लेकर अस्पतालों को एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें अस्पतालों को पर्याप्त तैयारी करने को कहा गया था। हालांकि, विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कोविड का मौजूदा वायरस कमजोर है। इससे डरने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।