पक्का मकान वालों को आवास सूची में लाभ देने का आरोप
आवश्यक : बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने डीएम से इसकी शिकायत की है। नूरसराय की मेयार...

बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने डीएम से इसकी शिकायत की है। नूरसराय की मेयार पंचायत के लिए तैयार की गयी सूची में पक्का मकान और नौकरी वालों के नाम शामिल किये गये हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने जांच का आदेश दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 956 लोगों की सूची में ऐसे लोगों का चयन योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए किया गया है जो अपात्र की श्रेणी में आते हैं। पूरे मामले की जांच की जाये तो ऐसे लोगों का पर्दाफाश हो सकता है।
आरोप कितना सत्य है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। आवास सहायक का कहना है लाभुकों की सूची आम सभा से पारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।