15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार
15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार 15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर...

15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार बैठक, रिकॉर्ड और महिलाओं के आर्थिक उत्थान का बनेगा केंद्र फोटो: जीविका भवन: हरनौत प्रखंड के बराह गांव पंचायत में बना जीविका भवन। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के बराह गांव पंचायत में 15 लाख की लागत से जीविका भवन बनकर तैयार हो गया है। मनरेगा योजना के तहत निर्मित भवन अब जीविका दीदियों को अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए स्थायी केंद्र प्रदान करेगा। मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि केवल पेंटिंग और लाइट का काम बाकी है। इसके बाद उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसका उपयोग समूह और गांव संगठन की बैठकों के संचालन, रिकॉर्ड और अभिलेखों को सुरक्षित रखने, गरीबी उन्मूलन के लिए कार्ययोजना तैयार करने, सामूहिक एकता को मजबूत करने और महिलाओं के आर्थिक कल्याण के लिए काम करने हेतु किया जाएगा।
भवन में एक मीटिंग हॉल, एक कार्यालय कक्ष, शौचालय और पेयजल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। भवन का निर्माण कार्य 2023 में शुरू हुआ था और 2025 में पूरा हो गया है। मनरेगा पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने कहा कि बचे हुए कार्य को जल्द ही पूरा कर भवन जीविका दीदियों को सौंप दिया जाएगा। भवन पंचायत की जीविका से जुड़ी गरीब महिलाओं के लिए आर्थिक उत्थान का केंद्र बिंदु बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।