Noida cop death Ghaziabad update raids at nahal and Noida 45 arrested so far all latest update पुलिस जवान को मरवाने वाले कादिर के घर PAC तैनात, नाहल से नोएडा तक छापे,45 अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida cop death Ghaziabad update raids at nahal and Noida 45 arrested so far all latest update

पुलिस जवान को मरवाने वाले कादिर के घर PAC तैनात, नाहल से नोएडा तक छापे,45 अरेस्ट

सोमवार रात नाहल गांव से हिरासत में लिए गए 50 से अधिक संदिग्धों में 31 लोगों को मंगलवार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। इन सभी को मसूरी,वेव सिटी,मोदीनगर और निवाड़ी थाने से एसीपी की कोर्ट में भेजा गया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबाद/ नोएडाWed, 28 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस जवान को मरवाने वाले कादिर के घर PAC तैनात, नाहल से नोएडा तक छापे,45 अरेस्ट

नाहल गांव में नोएडा के सिपाही की हत्या के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही। पुलिस ने गाजियाबाद के नाहल में सोमवार और मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। हत्या के आरोप में 14 और शांति भंग करने में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 36 लोगों को जेल भेज दिया गया। नोएडा में भी छापे मारे गए। नाहल गांव में 25 मई की रात हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा को छुड़ाने के लिए पथराव-फायरिंग में सिपाही की मौत हो गई थी।

मसूरी पुलिस ने सोमवार शाम तक हिस्ट्रीशीटर कादिर के अलावा नाहल गांव के ही मुशाहिद,अब्दुल खालिक,नन्हू और अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया था। नन्हू और अब्दुल सलाम पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने 10-12 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया था। इसी क्रम में पुलिस की पांच टीमों ने सोमवार रात दस बजे से तड़के चार बजे तक नाहल गांव में छापेमारी की और करीब 50 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मंगलवार को सिपाही की हत्या के मामले में जावेद, मुरसलीन, इनाम, महताब, मेहराज, मोहम्मद जावेद,हसीन,मुरसलीन खान और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल रहमान पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। इसके अलावा सोमवार रात नाहल गांव से हिरासत में लिए गए 50 से अधिक संदिग्धों में 31 लोगों को मंगलवार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। इन सभी को मसूरी,वेव सिटी,मोदीनगर और निवाड़ी थाने से एसीपी की कोर्ट में भेजा गया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि सिपाही की हत्या में लगातार कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही।

कादिर के घर पर पीएसी तैनात

सिपाही की हत्या के बाद कादिर के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। वह घर को खुला ही छोड़ गए। पुलिस अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा सकी है, जबकि काादिर का भाई मुकदमे में नामजद है। कादिर के खुले घर के बाहर पीएसी के जवान तैनात हैं। गांव के अन्य स्थानों पर भी पीएसी के जवानों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जा रही है।

दबिश की सूचना लीक तो नहीं हुई,जांच जारी

गाजियाबाद के नाहल गांव में दबिश देने की सूचना कहीं लीक तो नहीं हुई थी,कमिश्नरेट पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या किसकी गोली से हुई,इसका भी पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस के अनुसार,नोएडा पुलिस कादिर गैंग की पूरी कुंडली खंगाल रही है। सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच भले ही गाजियाबाद पुलिस कर रही पर नोएडा पुलिस की एक टीम भी गाजियाबाद में है। यह टीम अपराधियों और संदिग्धों का ब्योरा जुटा रही। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को नोएडा के भी कई ठिकानों पर दबिश दी गई।

आधा गांव खाली हुआ

पुलिस ने सोमवार रात नाहल के एक-एक घर को खंगाला और जो नौजवान संदिग्ध मिला,उसे हिरासत में ले लिया। सीसीटीवी कैमरों में कैद हमलावरों और हिरासत में लिए लोगों का मिलान किया जा रहा है। सिपाही को गोली किसने मारी,इस बारे में पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को नाहल गांव में सन्नाटा देखने को मिला। लगभग आधा गांव खाली हो गया। बाजार में रोजमर्रा की चीजों वाली इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर अधिकांश पर ताला लटका हुआ था।