Dhanbad Matric Exam 287 Students Score Over 90 Amar Kumar Tops with 98 2 विद्यार्थियों को छप्पर फाड़ नंबर, 287 बच्चे 90 फीसदी पार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Matric Exam 287 Students Score Over 90 Amar Kumar Tops with 98 2

विद्यार्थियों को छप्पर फाड़ नंबर, 287 बच्चे 90 फीसदी पार

धनबाद में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 287 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जिला टॉपर अमर कुमार को 98.2% अंक मिले, जबकि विकास प्रमाणिक ने 97.8% अंक हासिल किए। 186 स्कूलों के 28263...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 28 May 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों को छप्पर फाड़ नंबर, 287 बच्चे 90 फीसदी पार

अमित वत्स, धनबाद जैक आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राओं पर जमकर नंबर बरसा है। आईसीएसई व सीबीएसई की तर्ज पर हुई मार्किंग का लाभ छात्र-छात्राओं को मिला है। धनबाद के 287 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से अधिक मार्क्स प्राप्त हुए। वहीं 2270 परीक्षार्थियों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिला है। जिला टॉपर सह राज्य में दूसरे स्थान पर रहने वाले अमर कुमार को 98.2 फीसदी अंक व जिले में दूसरे स्थान सह राज्य में तीसरे स्थान पर रहने वाले विकास प्रमाणिक को 97.8 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। जिला टॉप टेन में शामिल 20 छात्र-छात्राओं को 94.4 फीसदी से लेकर 98.2 फीसदी अंक मिला है।

अधिक नंबर मिलने के कारण 94.4 फीसदी से कम वाले छात्र-छात्राएं टॉप टेन में शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि मेधावी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक मिले हैं। 186 स्कूलों के 28263 परीक्षार्थियों में से मात्र 2386 फेल हुए हैं। छात्रों को साप्ताहिक टेस्ट का मिला लाभ शिक्षकों का कहना है कि सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही कॉपियों की जांच हुई। स्टेप मार्किंग पर जोर दिया गया। यही कारण है कि छात्र-छात्राओं को बेहतर नंबर मिले। रेल प्रोजेक्ट के तहत मासिक व साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा का लाभ छात्र-छात्राओं को मिला। प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट लिया गया। प्रश्नपत्र डायट की ओर से टेस्ट तैयार कर परीक्षा ली जाती है। --- महत्वपूर्ण आंकड़े स्कूलों की संख्या : 186 कुल पंजीकृत : 28365 कुल परीक्षार्थी : 28263 (छात्र 13288, छात्रा 14975) कुल उत्तीर्ण : 25,875 मार्जिनल/ फेल : 2386 अबसेंट/कैंसिल : 102 प्रथम श्रेणी : 13379 (छात्र 6005, छात्रा 7374) द्वितीय श्रेणी : 10,716 (छात्र 5189, छात्रा 5527) तृतीय श्रेणी : 1780 (छात्र 875, छात्रा 905)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।