अमानक दौड रहे ई रिक्शा बन रहे मुसीबत
Pilibhit News - नगर में ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जहाँ बिना फिटनेस और अधूरे मानक पर ई-रिक्शा चल रहे हैं। ये ई-रिक्शा लोडर का काम भी कर रहे हैं। नाबालिग भी ई-रिक्शा चला रहे हैं, जबकि पुलिस सत्यापन कर...

ई रिक्शा के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत भी बिना फिटनेस तथा अधूरे मानक पर नगर में ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। अब यह ई-रिक्शा लोडर का भी काम कर रहे हैं। ऐसे ही ई रिक्शा बिना फ्रंटशीशा के नगर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बिना मानकों के इन ई रिक्शा पर लोडर का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर में नाबालिग भी ई रिक्शा दौड़ा रहे हैं। जिम्मेदार या तो बेखबर है अथवा अनदेखी कर रहे हैं। हालांकि कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले ई रिक्शा का पुलिस द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।