परसा बाजार में 7 बंद फ्लैटों से नकदी और लाखों के जेवरात चोरी
परसा बाजार के छतना गांव स्थित सुधा होम्स टाउन अपार्टमेंट के सात बंद फ्लैटों से बदमाशों ने नकदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड सोया हुआ था,...

परसा बाजार के छतना गांव स्थित सुधा होम्स टाउन अपार्टमेंट के सात बंद फ्लैटों से बदमाशों ने नकदी और लाखों के जेवरात की चारी कर ली। घटना मंगलवार देर रात की है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चोरी की घटना इस्कॉन ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के कार्यरत चार कर्मी और तीन अन्य फ्लैटों में हुई। इस संबध में इस्कॉन ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के मैनेजर रवींद्र कुमार ने बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। इसके बाद डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक विभाग की टीम और टेक्निकल टीम ने पहुंचकर छानबीन की। टीम को कई अहम सुराग हाथ लगी है। परसा बाजार- संपतचक मार्ग स्थित छतना स्थित सुधा होम्स टाउन अपार्टमेंट में करीब 120 फ्लैट हैं। जिसमें ज्यादातर डॉक्टर और इंजीनियर ही रहते हैं। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात सुरक्षा गार्ड रात में सो गया था। बदमाशों ने अपार्टमेंट की चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसे और बी ब्लॉक के 310, 503, 507, 508, 604 और सी ब्लॉक के 402 नंबर फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की। बदमाशों ने सभी फ्लैटों से नकदी, लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बुधवार को अपार्टमेंट में एक साथ सात फ्लैटों में चोरी की घटना से हड़कंप मचा है।
परसाबाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि इस्कॉन ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के मैनेजर रवींद्र कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बंद फ्लैटों से कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन जारी है। बंद पड़े फ्लैट के कुछ लोग बाहर धूमने गए हैं और कुछ लोग शादी समारोह में अपने-अपने घर गए हुए हैं। सभी लोगों को सूचना दे दी गई है। सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।