Cyber Fraud Victim Panchayat Member Loses 78 123 to Scammers साइबर ठगी: फोन पर बात करते करते खाता से उड़ाए 78 हजार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCyber Fraud Victim Panchayat Member Loses 78 123 to Scammers

साइबर ठगी: फोन पर बात करते करते खाता से उड़ाए 78 हजार

पतरघट के एक पंच ने साइबर ठगी का शिकार होकर अपने दो बैंक खातों से 78,123 रुपये गवा दिए। ठग ने उन्हें फर्जी कॉल करके बताया कि उनका भत्ता ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा रहा है। उनकी जानकारी के अभाव का फायदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 17 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी: फोन  पर बात करते करते खाता से उड़ाए 78 हजार

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट ग्राम कचहरी के एक पंच ने साइवर ठगी का हुआ शिकार। साइबर ठग ने अपने झासा में लेकर उनके दो खाते से बात करते करते 78 हजार निकाल लिया। पीड़ित पतरघट पंचायत के रहीम टोला वार्ड 9 निवासी मो.इलियास मदारी पिता मो.इस्लाम साह ने बताया कि बीते शनिवार को वे अपनी पत्नी का इलाज के लिए परेशान थे। उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। और कहा कि मैं पंचायती राज विभाग सहरसा से बोल रहा हूं। ग्राम कचहरी पंच पद का भत्ता राशि अब सरपंच के माध्यम से नहीं जाकर ऑनलाइन भेजा जाता है। पतरघट ग्राम कचहरी का कई पंचों का नाम लेकर भरोसा दिलाते कहा आपके खाते पर 9500 राशि ट्रांसफर किया गया है। जो शो नहीं कर रहा है। उसके बाद एक अपना आईडी नम्बर देते बोला ये नम्बर डालकर देखें ट्रांसफर किया गया राशि शो करने लगेगा। बात करते करते इनके एसबीआई एवं सेन्ट्रल बैंक के खाते से पांच वार में 78123 का निकासी कर लिया। निकासी का मैसेज गिरते ही अपने संबंधित बैंक में पता किया तो पता चला साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। साइबर ठग ने एक्सीस बैंक के खाते पर उक्त राशि को ट्रांसफर किया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने साईवर क्राइम के टोल-फ्री नम्बर पर दर्ज करने की बात कही है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जानकारी के अभाव या लालच में साइवर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।