Driving License Application and Road Safety Awareness Campaign in Hazaribagh बीडीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का किया आयोजन , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDriving License Application and Road Safety Awareness Campaign in Hazaribagh

बीडीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का किया आयोजन

हजारीबाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पदमा प्रखण्ड सभागार में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि योग्य व्यक्तियों को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अवसर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 17 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का किया आयोजन

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सह इच्छुक व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कार्यक्रम के सन्दर्भ में पदमा प्रखण्ड सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निधि रजवार जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा हिट एंड रन के कमेटी के सदस्य सुनील कुमार पदमा प्रखण्ड प्रमुख, सभी पंचायत से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के साथ सड़क सुरक्षा सहयोगी मित्र उपस्थित रहे। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पदमा ने बताया कि बताएं कि प्रखंड के सभी लोगों के लिए बेहतर अवसर है। सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी को जानकारी होना चाहिए। योग्य व्यक्तिय जो वाहन चलाते हैं उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उक्त आयोजित शिविर में सड़क सुरक्षा मानकों से संबंधित एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 के बारे में विशेष जानकारियां दी जाएगी साथ ही साथ इच्छुक व्यक्तियों एवं वाहन चलाने योग्य हो चुके व्यक्तियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाएगा। ज्ञात हो कि उन्हें सरकार का निर्धारित आवेदन शुल्क खुद भुगतान करना पड़ेगा।।उपस्थित पदमा प्रखंड के प्रमुख एवं मुखिया सामुह एवं आये सभी जनप्रतिनिधियों ने उक्त आयोजित शिविर के बारे में प्रशंसा करते हुए बताएं कि हमारे प्रखंड में सबसे बेहतर एवं सफल जागरूकता अभियान करने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।