सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
हजारीबाग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैठक हुई, जिसमें विद्यालय का वार्षिक बजट 23,69,310 स्वीकृत किया गया। बैठक में विद्यालय के विकास के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई और बच्चों में पारिवारिक...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामनगर कदमा में विद्यालय प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष डॉ अमरदीप यादव ने की तथा विभाग प्रमुख ओमप्रकाश कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श एवं सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इसमें सत्र 2025-2026 हेतु विद्यालय का वार्षिक बजट 23,69,310 स्वीकृत किया गया। विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न सुझावों पर विचार-विमर्श हुआ। विद्यालय के समस्त कार्यकर्ताओं को भविष्य निधि योजना के अंतर्गत लाने की सहमति बनी। शिशु वाटिका के भौतिक एवं शैक्षणिक विकास पर विशेष चर्चा की गई। बच्चों में पारिवारिक मूल्यों की स्थापना हेतु "दादा-दादी, नाना-नानी" कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा, विभाग प्रमुख ओमप्रकाश कुमार सिन्हा, सचिव कौशल किशोर सिंह, प्राचार्य राजकुमार, समिति सदस्य मनोज कुमार तथा अभिभावक प्रतिनिधि सत्येंद्र सोनी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।