सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लगेगी मां सीता के उद्भव की झांकी : डिप्टी सीएम
सीतामढ़ी में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ऐलान किया कि जिले के प्रमुख स्थलों पर मां सीता की भव्य झांकियां लगाई जाएंगी। उन्होंने कृषि के लिए नई पहलों और खाद-बीज की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त...

सीतामढ़ी। सूबे के डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को सीतामढ़ी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने ऐलान किया कि जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर मां सीता के उद्भव की भव्य झांकियां लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे सीतामढ़ी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा देश-दुनिया में स्थापित होगी और यहां के लोगों को गर्व की अनुभूति होगी। उन्होंने मुरादपुर स्थित बीज गुणन परिक्षेत्र में नवनिर्मित बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया और उसे मां जानकी के नाम से समर्पित किया। उन्होंने कहा, यह धरती राजा विदेह की पावन भूमि है, और कृषि के इस नए अध्याय का शुभारंभ एक ऐतिहासिक क्षण है। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विभिन्न कार्यक्रमों एवं समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से रु ब रु उपमुख्यमंत्री हो रहे थे।
किसानों के हित में ठोस पहल:
डिप्टी सीएम ने परिचर्चा भवन में कृषि और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने खाद-बीज विक्रेताओं और विभागीय अधिकारियों से सीधा संवाद किया और किसानों के हित में योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। खाद और बीज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, यहां तक कि उनका लाइसेंस रद्द करने का भी निर्देश दिया गया है।
खनन विभाग को चेतावनी:
अवैध खनन के मामलों पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में गैरकानूनी खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैध खनन को बढ़ावा देकर राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है।
कृषि ट्रांसपोर्ट और कोल्ड स्टोरेज पर बल: कृषि ट्रांसपोर्ट की सुविधा बेहतर बनाने और कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं सुनकर उनके लिए प्रभावी समाधान निकाले जाएंगे। डीएम और अन्य अधिकारी मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।
सीतामढ़ी का गौरव:
डिप्टी सीएम ने कहा, सीतामढ़ी मां सीता की जन्मस्थली है और यही से कृषि का भी उद्गम हुआ है। यह भूमि देश और राज्य का गौरव है। हम सभी को मिलकर इसकी गरिमा को और आगे बढ़ाना है। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, कृषि विभाग के आला अधिकारी, डीएम रिची पाण्डेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।