Lakhisarai s Tourism Development Three-Day Seminar to Promote Heritage Sites तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी सह विरासत विहार कार्यक्रम, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai s Tourism Development Three-Day Seminar to Promote Heritage Sites

तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी सह विरासत विहार कार्यक्रम

लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए तीन दिवसीय संगोष्ठी सह विरासत विहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 02 से 04 मई तक चलेगा, जिसमें लखीसराय के पुरातात्विक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 17 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी सह विरासत विहार कार्यक्रम

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय को पर्यटन के मानचित्र पर लाने को लेकर जिला प्रशासन कई कवायद कर रही है। इसी कड़ी में डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी सह विरासत विहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 02 से चार मई तक आयोजित होगी जिसमें लखीसराय के पौराणिक एवं पुरातत्विक केन्द्रों को पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। लखीसराय के पुरात्तविक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने के साथ साथ इसके विकास एवं प्रचार प्रसार करने का कार्य किया जाएगा। लखीसराय के सभी प्रमुख स्थानों, होटलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पुरातत्विक धरोहरों का साइनेज एवं पेंटिंग लगाया जाएगा जिससे प्रचार प्रसार हो। जिला प्रशासन के द्वारा इन केन्द्रों के विकास एवं प्रचार प्रसार को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पर्यटन विशेषज्ञ, इतिहासकार और संस्कृतिकर्मी को शामिल कर उनके बीच लखीसराय को प्रस्तुत करते हुए इसके विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान लखीसराय में पर्यटन की संभावना, सांस्कृतिक धरोहर पर होगा विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा लोगों में जागरूकता को लेकर हेरिटेज वाक, टूरिज्म सेमिनार और वज्रयान बौद्ध मत पर भी कार्यक्रम में होगी ताकि लोग इसकी महत्ता को जान सकें एवं अपने इतिहास पर गौरव कर सकें। जिला प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में हरेक दिन होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसकी कड़ी में डीएम के द्वारा बुधवार को जिले के होटल संचालकों के साथ बैठक कर वृहत विमर्श किया गया। बैठक में सभी होटल संचालकों के साथ लखीसराय जिला में क्षेत्रीय पर्यटक, राष्ट्रीय पर्यटक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने एवं लखीसराय जिले में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने हेतु सुझाव प्राप्त किया गया। बैठक में होटल संचालकों द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि बुद्धिस्ट सर्किट के साथ लखीसराय को जोड़ने हेतु पर्यटन विभाग से पत्राचार किया जाए। लखीसराय जिला के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थान के प्रचार-प्रसार हेतु जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे जमुई मोड़, विद्यापीठ चौक, लखीसराय रेलवे स्टेशन, किउल रेलवे स्टेशन पर पर्यटन स्थलों की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने की भी बात हुई। आगामी तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी एवं विरासत बिहार के प्रथम दिन यानि 02 मई को लखीसराय जिला में पर्यटन के विकास हेतु सभी हितधारकों यथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों, होटल संचालक, सोशल इनफ्लुएंसर, ट्रैवल एजेंट्स इत्यादि के साथ संगोष्ठी एवं परिचर्चा किया जाएगा। अंत में आज की बैठक की समाप्ति धन्यवाद ज्ञापन के साथ की गई। बैठक में पर्यटन प्रभारी शशि कुमार, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, जिले के होटल संचालकों के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।