250 किसानों को दिया गया बिजली का कनेक्शन
बगहा में तिरुपति शुगर मिल में विद्युत विभाग और गन्ना विभाग ने मिलकर गन्ना किसानों के लिए एक कैंप का आयोजन किया। इस दौरान लगभग 250 किसानों को कृषि कनेक्शन दिया गया। मिल के केन महाप्रबंधक ने बताया कि...

बगहा। तिरुपति शुगर मिल में बुधवार को विद्युत विभाग व गन्ना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कैंप का आयोजन कर गन्ना किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया गया। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि विभाग की ओर से लगभग 250 किसानों को निबंधन कृषि कनेक्शन के लिए किया गया। वहीं मिल के केन महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि विगत दिनों ईख सचिव चीनी मिल के दौरा पर आए थे। उस दौरान गन्ना किसानों के द्वारा सिंचाई की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया था। जिसके बाद सचिव के निर्देश के आलोक में बुधवार को चीनी मिल परिसर में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ढाई सौ से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चीनी मिल के अलावा विद्युत प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों में भी कैंप लगाकर गन्ना किसानों को कनेक्शन देने के लिए निबंधन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।