Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFire Destroys 150 Bags of Wheat in Choratia Village Farmers Face Hunger Crisis
चोरटिया में 150 बोझा गेहूं जलकर राख
विश्रामपुर के चोरटिया गांव में बुधवार को एक खलिहान में आग लगने से 150 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसान चंद्रिका यादव ने बताया कि उनका पूरा परिवार खेती पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 17 April 2025 01:56 AM

विश्रामपुर। थाने के बाघमनवा पंचायत अंतर्गत चोरटिया गांव के एक खलिहान में बुधवार को अचानक आग लग गयी। इससे खलिहान में रखा करीब 150 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया है। चोरटिया गांव के चंद्रिका यादव के खलिहान में अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी काफी तेज हो गयी थी कि देखते ही देखते गेहूं का सभी बोझा जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसान चंद्रिका यादव ने कहा कि पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर है। फसल जल जाने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।