Tragic Truck Accident in Farbisganj Four Cattle Dead Several Injured ट्रक की ठोकर से मवेशी लदा पिकअप पलटा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Truck Accident in Farbisganj Four Cattle Dead Several Injured

ट्रक की ठोकर से मवेशी लदा पिकअप पलटा

फारबिसगंज में एक तेज गति ट्रक ने मवेशी लदा पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे चार मवेशियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पिकअप पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 17 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की ठोकर से मवेशी लदा पिकअप पलटा

फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज-अररिया फोरलेन स्थित ढोलबज्जा के समीप मंगलवार की देर रात तेज गति से आ रही ट्रक की ठोकर से मवेशी लदा पिकअप गाड़ी पलट गया। जिसमें पिकअप पर लोड चार मवेशी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके अलावे पिकअप पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए देर रात फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। घायलों में सिमरबनी पिपरा वार्ड संख्या दो के रहने वाले मुस्तफा पिता मो.फूल हसन, सिमरबनी सिमरिया वार्ड संख्या तीन के मनीष कुमार पिता वीरेन्द्र मंडल और सिमरबनी वार्ड संख्या दो के अब्दुल गफ्फार पिता मो.अब्दुल अंसारी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना से दारोगा दीपक कुमार,सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया। घटना को लेकर पिकअप के चालक मनीष कुमार ने बताया कि सिमरबनी सिमरिया से मवेशी को लेकर हलहलिया पंचायत स्थित मरहबा नामक मांस फैक्ट्री में मवेशी को लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में ढोलबज्जा के निकट टर्निंग कट के पास दूसरे लेन में जाने के लिए गाड़ी को खड़े किए थे, कि अचानक से सामने वाली ट्रक पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे वाहन पलट गया और वे लोग घायल हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।