Child Marriage Prevented 16-Year-Old Girl Saved from Early Wedding in Tati Jharia टाटीझरिया में एक बालिका, वधू बनने से बची , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsChild Marriage Prevented 16-Year-Old Girl Saved from Early Wedding in Tati Jharia

टाटीझरिया में एक बालिका, वधू बनने से बची

बुधवार को टाटीझरिया प्रखंड के एक गांव में एक नाबालिक किशोरी बाल विवाह से बच गई। उसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है और उसका विवाह 16 अप्रैल को तय था। चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना मिली, जिसके बाद बीडीओ और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 17 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
टाटीझरिया में एक बालिका, वधू बनने से बची

दारू, प्रतिनिधि। बुधवार को टाटीझरिया प्रखंड के एक गांव की नाबालिक किशोरी बालिका वधू बनने से बच गई। आधार कार्ड के अनुसार बच्ची की उम्र लगभग 16 वर्ष है। बताया जाता है कि किशोरी का विवाह 16 अप्रैल को नरसिंह स्थान में होना तय था। घर में वैवाहिक रस्म की सारी तैयारियां चल रही थी। इसी बीच किसी ने बाल विवाह होने की गुप्त सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन को दी। बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज पुलिस दलबल के साथ किशोरी के घर पहुंची। किशोरी के माता-पिता को टाटीझरिया थाना में बुलाकर बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा इसके दुष्परिणामों की जानकारी देकर 18 वर्ष से पहले विवाह न करने का निर्देश दिया। किशोरी की शादी भराजो के कैलाश प्रजापति के पुत्र 25 वर्षीय नागेश्वर कुमार के साथ तय हुई थी। भराजो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पांडेय, महिला पर्यवेक्षिका,आंगनबाड़ी सेविका अन्य लोगों की उपस्थिति में माता-पिता ने बॉन्ड लिखकर सरकार द्वारा पारित बाल विवाह अधिनियम के अनुसार किशोरी की शादी करने की शपथ दिलवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।