अन्नदा महाविद्यालय में कैंसर जागरुकता सेमिनार व निःशुल्क जांच शिविर आयोजित
हजारीबाग के अन्नदा महाविद्यालय में अशर्फी कैंसर हॉस्पिटल और रोटरी क्लब के सहयोग से कैंसर जागरूकता सेमिनार और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने सभी...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि अन्नदा महाविद्यालय में बुधवार को अशर्फी कैंसर हॉस्पिटल, धनबाद तथा रोटरी क्लब हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कैंसर जागरूकता सेमिनार एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने सभी विशेषज्ञ डॉ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन को कैंसर जैसे गंभीर रोग के प्रति जागरूक करना तथा समय पर जांच के माध्यम से संभावित जोखिमों को पहचानना था।।सेमिनार में अशर्फी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ संदीप शर्मा - हेड नेक ओंको सर्जन, सुभाष राय-अध्यक्ष ग्रोथ डेवलेपमेंट अशर्फी, डॉ विप्लव मिश्रा - रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ने कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय, जीवनशैली में सुधार तथा समय पर जांच की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मनोज सेन-अध्यक्ष सासी निकाय अन्नदा महाविद्यालय, मंदिरा गुप्ता -अध्यक्ष रोटरी क्लब छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव रंजन तथा डॉ पंकज ने सभी अतिथियों एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।