Manrega Workers Await Payment Since December Facing Hunger Crisis पांच माह से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही राशि, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsManrega Workers Await Payment Since December Facing Hunger Crisis

पांच माह से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही राशि

नौतन में मनरेगा मजदूरों का भुगतान पिछले 23 दिसंबर से रुका हुआ है, जिसके कारण वे भूखमरी के कगार पर हैं। मजदूर कार्यालय और पंचायत के मुखिया के पीछे दौड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 17 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
पांच माह से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही राशि

नौतन। डिमांड लगने के बाद भी पिछले 23 दिसंबर से मनरेगा मजदूरों का भुगतान अधर में लटका है। इसके कारण मजदूर मनरेगा कार्यालय और पंचायत के मुखिया और पंसस के पीछे भुगतान के लिए दौड़ लगाने को विवश हैं। वहीं मनरेगा के मजदूर भूखमरी के कगार पर खड़े हैं। बता दें कि जब भुगतान प्रक्रिया चल रही थी तो कार्यालय में चहलकदमी रहतीं थीं। वर्तमान में मनरेगा कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है। प्रखंड प्रमुख कृष्ण देव चौधरी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुपलाल यादव, पंसस अलख देव राम बद्री यादव, नंदकिशोर कुशवाहा आदि ने कहा कि मनरेगा में डिमांड लगने के बाद भी मज़दूरी का भुगतान ठप है। पिछले दिसम्बर माह से मजदूर मजदूरी के आस में टकटकी लगाये हुए है।

बावजूद मजदूरी का भुगतान अभी तक नही किया गया। इससे बहुत सारे मजदूर पलायन करने की तैयारी में हैं और बहुतेरे मजदूर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं। फिलहाल कार्यालय में मनरेगा कर्मी के अलावा कोई भी प्रतिनिधि नजर नहीं आ रहें हैं। भुगतान कार्य बाधित होने से योजनाओं के संचालन में पंचायत प्रतिनिधियों की रूचि भी कम हो गई हैं। इस संबंध में पीओ रंजीत कुमार ने कहा सभी मजदूरों का डिमांड लग चुका है। कार्यालय से सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवंटन होते ही मज़दूरी की राशि मजदूरों के खाते में चली जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।