Police Launch Search for Robbers After Finance Company Employee Robbed in Deoria लूट की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Launch Search for Robbers After Finance Company Employee Robbed in Deoria

लूट की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

Deoria News - देवरिया में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का मामला सामने आया है। मंगलवार को हुए इस घटना में आरोपी दो बदमाशों ने वसूली के दौरान कर्मचारी का बैग लूट लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 April 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
लूट की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के सेंटर चौराहे के समीप मंगलवार को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुए लूट के मामले में पुलिस देर रात को केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों तक कुछ संदिग्ध नम्बरों के सहारे पहुचनें का प्रयास कर रही है। बुधवार को भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लग सकी थी। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तार के लिए तीन टीमों का गठन भी किया गया है। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमहर माफी के रहने वाले अमितेश कुमार गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता सदर कोतवाली के मेहड़ा पुरवां में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। वह शहर के भुजौली कालोनी स्थित भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि मंगलवार को वह क्षेत्र में दिए हुए रूपयों का वासूली करने बाइक से गए हुए थे। वसूली करने के बाद वह अपने कार्यालय लौट रहे थे, अभी वह रजला सेंटर चौराहे के समीप बसडीला गांव के आगे पहुंचे थे कि पीछे से पल्सर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके कंधे पर टंगा हुआ बैग लूट लिए, बैग में वसूला हुआ रूपये, सेमसंग का टैब, पावर बैंक, चार्जर व जरूरी कागजात था। लूट के बाद बदमाश बसडीला की तरफ भाग निकले। घटना की जानकारी अमितेश ने डायल 112 को देने के साथ ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके एएसपी अरविन्द कुमार वर्मा, सीओ संजय रेड्डी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। मंगलवार की देर रात को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पल्सर सवार दो अज्ञात के विरूद्ध लूट का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस कुछ संदिग्ध मोबाइल नम्बर ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।