नैनीताल में दो स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित
नैनीताल में गुरुवार को दो स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क पर यातायात बाधित हुआ। अग्निशामक टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सड़क को सुचारु किया। पहली घटना सुबह 5 बजे और दूसरी सुबह 9 बजे हुई, दोनों स्थानों पर...
नैनीताल। नैनीताल में गुरुवार को दो अलग अलग स्थानों में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र, मल्लीताल की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सड़क मार्ग को सुचारु किया। पहली घटना सुबह 5 बजे की है, जब डीसीआर के माध्यम से सूचना मिली कि पॉपुलर फार्मेसी, बल्दियाखान के पास सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट नैनीताल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि दो पेड़ सड़क मार्ग पर गिरकर यातायात को अवरुद्ध कर रहे हैं। टीम ने वुडन कटर की सहायता से पेड़ों को काटकर हटाया और सड़क मार्ग को सुचारु किया। दूसरी घटना सुबह 9 बजे की है, जब एटीआई परिसर, नैनीताल के भीतर सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना अग्निशमन को दी गई। फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची और वुडन कटर से पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया गया। अग्निशमन विभाग की तत्परता और कुशलता से दोनों ही स्थानों पर आवागमन शीघ्र सामान्य कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।