rajasthan royals captain sanju samson selection of batters for super over heavily criticised DC vs RR : संजू सैमसन ने सुपर ओवर में नहीं की होती वो गलती तो…जानें एक्सपर्ट क्यों उठा रहे सवाल, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025rajasthan royals captain sanju samson selection of batters for super over heavily criticised

DC vs RR : संजू सैमसन ने सुपर ओवर में नहीं की होती वो गलती तो…जानें एक्सपर्ट क्यों उठा रहे सवाल

क्या राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में गलत बल्लेबाजों पर दांव खेला? एक्सपर्ट तो यही मान रहे हैं। शेन वॉटसन, चेतेश्वर पुजारा और इयान बिशप जैसे दिग्गजों ने नीतीश राणा को सुपर ओवर में नहीं उतारने की आलोचना की है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
DC vs RR : संजू सैमसन ने सुपर ओवर में नहीं की होती वो गलती तो…जानें एक्सपर्ट क्यों उठा रहे सवाल

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को कांटे की टक्कर में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। दोनों ही टीमें निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बना पाईं लिहाजा जीत-हार का फैसला सुपर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में राजस्थान सिर्फ 11 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली की टीम ने सिर्फ 4 गेंदों में ही 13 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अब कई एक्सपर्ट और क्रिकेट के जानकार सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। ये कह रहे हैं कि कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ ने निर्णायक ओवर में बड़ी गलती कर दी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने सुपर ओवर में नीतीश राणा को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजने के फैसले की आलोचना की है। राणा मैच में राजस्थान के लिए टॉप स्कोरर थे और 28 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी। सुपर ओवर में उन्हें उतारने के बजाय RR ने रियान पराग और शिमरन हेटमायर को उतारा था। तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल को भेजा।

वॉटसन ने मैच के बाद कहा, 'हम कहते चले आ रहे थे कि नीतीश राणा ने आखिर कौन सी गलती की जो उन्हें सुपर ओवर में नहीं भेजा गया। आपके पास एक ऐसा बल्लेबाज था जो सेट था और जिसने रन बनाए थे। ऐसे में उसे नहीं भेजने का कोई तुक नहीं था।'

चेतेश्वर पुजारा ने भी सुपर ओवर में नीतीश राणा को नहीं भेजने के फैसले की आलोचना की है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के कार्यक्रम 'टाइम आउट' में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि नीतीश को उन तीन में होना चाहिए था। हालांकि, मैं नहीं सोचता कि उसे स्टार्ट के लिए ही भेजा जाना चाहिए था। मैं चाहता कि जायसवाल पहली गेंद खेलते क्योंकि उन्होंने मिचेल स्टार्क के खिलाफ शानदार खेला था।’

ये भी पढ़ें:DC vs RR : पौने 12 Cr में क्यों खरीदा? मिचेल स्टार्क ने बंद की आलोचकों की बोलती
ये भी पढ़ें:ये हैं RR से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर', स्टार्क की दहाड़ सबसे घातक
ये भी पढ़ें:IPL में चार साल बाद फिर दिखा रोमांच का चरम, तस्वीरों में देखिए सभी सुपर ओवर

इसी कार्यक्रम में कैरेबियाई दिग्गज इयान बिशप ने भी सुपर ओवर में बल्लेबाजों के चयन को लेकर राजस्थान के फैसले को गलत बताया। बिशप ने कहा, 'मैं जायसवाल को पहले उतारता लेकिन मेरा झुकाव नीतीश राणा की तरफ भी है।'

वैसे सुपर ओवर में हेटमायर को बल्लेबाजी के लिए उतारने के राजस्थान के फैसले से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को भी हैरानी हुई थी। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'हेटमायर इस मैच में लय में नहीं थे। इसलिए मुझे लगता था कि जायसवाल और रियान शुरुआत के लिए आएंगे। लेकिन उन्होंने जिसे भी भेजा, हमारे लिए अच्छा साबित हुआ।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।