पौने 12 करोड़ में क्यों खरीदा? सुपर मैच के सुपर हीरो मिचेल स्टार्क ने बंद की आलोचकों की बोलती, डेल स्टेन भी हुए मुरीद
मिचेल स्टार्क ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दिल्ली की जीत में बड़ा किरदार निभाया। इससे पहले 20वें ओवर में भी उन्होंने राजस्थान को जीत के लिए 9 रन नहीं बनाने दिए थे। अब क्रिकेट प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। दिग्गज डेल स्टेन तो उनके मुरीद ही हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को खेला गया मैच सुपर थ्रिलर था। सुपर ओवर में गया। बाजी हाथ लगी दिल्ली कैपिटल्स के नाम। मैच के हीरो रहे मिचेल स्टार्क। उन्होंने 18वें, 20वें और सुपर ओवर में ऐसा कमाल किया कि क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। नीलामी में उन्हें पौने 12 करोड़ रुपये में खरीदने पर सवाल उठा रहे आलोचकों की बोलती बंद हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी उनके मुरीद बन गए हैं।
मिचेल स्टार्क चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
सोशल मीडिया मिचेल स्टार्क की तारीफों से अटा-पड़ा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिचेल स्टार्क। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। पहली बार इस सीजन में दर्शकों को सुपर ओवर का रोमांच देखना पड़ा।
ज्यादा कीमत को लेकर हो रही आलोचनाओं का दिया गेंद से जवाब
आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदने के दिल्ली कैपिटल्स के फैसले की कुछ लोग आलोचना कर रहे थे। वह दिल्ली के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लेकिन बुधवार के मैच में मिचेल स्टार्क ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों की बोलती बंद कर दी। दिल्ली के लिए पौने 12 करोड़ की एक तरह से पाई-पाई वसूलवा दिया। तभी तो दिग्गज डेल स्टेन भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। उन्होंने एक्स पर स्टार्क के प्राइस टैग की तरफ इशारा करते हुए पोस्ट किया, ‘यही वजह है कि आपने उसे इतनी कीमत दी है।’
सुपर ओवर का सुपर थ्रिल
दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सुपर ओवर डाला। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज सिर्फ 11 रन ही बना सके वो भी तब जब स्टार्क की एक गेंद नो बॉल करार दी गई थी। दो बल्लेबाज रन आउट भी हुए। मिचेल स्टार्क की इस कंजूसी ने मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया। राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर के लिए संदीप शर्मा को गेंद थमाई। दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्लेबाजी का आगाज किया। केएल राहुल ने पहली गेंद पर 2, दूसरे पर चौका और तीसरे पर एक रन लिया। अब तीन गेंदों पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन चौथी गेंद पर स्टब्स ने छक्का जड़कर दिल्ली को शानदार जीत दिला दी।
मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी ने पलटा मैच
मिचेल स्टार्क ने वैसे तो इस मैच में सिर्फ 1 ही विकेट लिए लेकिन निर्णायक वक्त पर उनकी धारदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 18वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 8 रन खर्चे। 20वें ओवर में जब राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 9 रन ही चाहिए थे, स्टार्क ने महज 8 रन देकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।