delhi capitals bowling coach munaf patel fined by bcci know the reason सुपर ओवर में जीत तो गई दिल्ली लेकिन बॉलिंग कोच मुनाफ पेटल पर लग गया जुर्माना, जानें क्यों, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025delhi capitals bowling coach munaf patel fined by bcci know the reason

सुपर ओवर में जीत तो गई दिल्ली लेकिन बॉलिंग कोच मुनाफ पेटल पर लग गया जुर्माना, जानें क्यों

दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके अलावा 1 डिमेरिट पॉइंट की भी सजा दी गई है। उन पर ये कार्रवाई बुधवार को राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से लगाया गया है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
सुपर ओवर में जीत तो गई दिल्ली लेकिन बॉलिंग कोच मुनाफ पेटल पर लग गया जुर्माना, जानें क्यों

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। मैच सुपर ओवर तक गया और बाजी लगी दिल्ली के हाथ। हालांकि, इस जीत के बीच टीम के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को चौथे अंपायर से उलझना भारी पड़ गया। बीसीसीआई ने उन पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एक डिमेरिट पॉइंट की भी सजा दी गई है।

बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘मुनाफ पटेल ने आर्टिकल 2.20 के लेवल 1 के तहत अपना गुनाह कबूल कर लिया है। यह खेल भावना के खिलाफ आचरण से जुड़ा है। उन्होंने मैच रेफरी के जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।’

बयान में आगे कहा गया है कि लेवल 1 के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला आखिरी और बाध्यकारी होता है। बीसीसीआई ने बस इतना बताया है कि मुनाफ पटेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है लेकिन कैसे किया है, उनके किस व्यवहार से हुआ है, ये नहीं बताया है।

2011 की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मुनाफ पटेल का बुधवार के मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया हैै। वीडियो में वह चौथे अंपायर के फैसले पर झल्लाते और चिल्लाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:RR ने सुपर ओवर में नहीं की होती वो गलती तो…जानें एक्सपर्ट क्यों उठा रहे सवाल
ये भी पढ़ें:DC vs RR : पौने 12 Cr में क्यों खरीदा? मिचेल स्टार्क ने बंद की आलोचकों की बोलती
ये भी पढ़ें:ये हैं RR से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर', स्टार्क की दहाड़ सबसे घातक

दरअसल, जब दिल्ली की गेंदबाजी चल रही थी तब वह किसी खिलाड़ी को अपने संदेश के साथ ग्राउंड में भेजना चाहते थे लेकिन चौथे अंपायर ने उसकी इजाजत नहीं दी। उसके बाद वह चिल्लाते दिखे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि उन पर जुर्माना इसी वजह से लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।