Proposal for Increased Wage Rates and Crop Prices Approved in Jamtara संशोधित/मजदूरी दर व फसलों के मूल्य में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsProposal for Increased Wage Rates and Crop Prices Approved in Jamtara

संशोधित/मजदूरी दर व फसलों के मूल्य में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार

जामताड़ा। प्रतिनिधि जिला तकनीकी समिति (स्केल ऑफ फाईनांस) की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 17 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित/मजदूरी दर व फसलों के मूल्य में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार

संशोधित/मजदूरी दर व फसलों के मूल्य में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार जामताड़ा। प्रतिनिधि

जिला तकनीकी समिति (स्केल ऑफ फाईनांस) की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। साथ ही प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर भी लगाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम जिला स्तरीय तकनीकी समिति के समक्ष विभिन्न फसलों, सब्जी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन हेतु स्केल ऑफ फाइनेंस से संबंधित दर निर्धारण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित मजदूरी दर में वृद्धि के फलस्वरूप स्केल ऑफ फाइनेंस के सभी फसलों में अल्प मूल्य वृद्धि कर प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिस पर सबों ने सहमति प्रदान किया। वहीं बैठक में सभी बैंकों से सम्बद्ध प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि किसानों को अनावश्यक रूप से बैंक शाखा द्वारा परेशान नहीं किया जाय। केसीसी ऋण से ससमय संतृप्त करें, क्योंकि कृषि मौसम आधारित होता है, समय निकल जाने के बाद पूंजी उपलब्ध कराने पर भी उसकी भरपाई नहीं की सकती है। वहीं गाय, बकरी, मुर्गी एवं बत्तख पालन तथा मिश्रित मत्स्य पालन, मत्स्य बीज उत्पादन एवं जलाशय में केज द्वारा मत्स्य पालन हेतु उपलब्ध प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।