जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन बंद होने से मरीज परेशान
Shamli News - जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन में तकनीकी खराबी के कारण सीटी स्कैन सेवाएं ठप हो गईं। सुबह आठ बजे से मशीन बंद रहने से कई मरीजों को जांच के बिना लौटना पड़ा। मरीजों ने घंटों इंतजार किया, जबकि तकनीकी...

जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन में टैकनिकल खराबी के चलते सीटी स्कैन बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा। जिला अस्पताल में नेटवर्क न आने से सीटी स्कैन मशीन सुबह आठ बजें से ही बंद रही। इससे मरीजों की सीटी स्कैन जांच नहीं हो सके। मरीज मशीन चलने का इंतजार करते रहें, जबकि कुछ मरीज बिना जांच कराए ही वापस चले गए। जिला अस्पताल में रोजाना 70 से 80 मरीजों की सीटी स्कैन जांच होती है। इनमें अधिकतर सिर, पेट, मस्तिष्क आदि का सीटी स्कैन कराने आते हैं। बुधवार को सुबह से ही मशीन में नेटवर्क में खराबी के चलते सीटी स्कैन से मरीजों की पिक्चर यानि एक्स-रे फिल्म अपलोड नही हो पा रहें थे। जिसके चलते सीटी स्कैन युनिट कर्मियों ने इसकी सुचना कम्पनी को दे दी गई थी। वही तत्काल कम्प्यूटर को कम्पनी इंजीनियर ने दिल्ली से ऑपरेटर कर ठीक करने में जूट गए। यूनिट के कर्मियों का कहना है कि गुरूवार तक मशीन ठीक हो जाएगी। सर्वर डाउन होने के कारण मशीन न चलने से कुछ लोग बिना सीटी स्कैन जांच कराए लौट गए।
गांव बधेव निवासी सत्यपाल ने बताया कि वह छाती का सीटी स्कैन कराने आया था, लेकिन जिला अस्पताल उसे बताया गया कि मशीन नहीं चल रही है। गांव ऊन निवासी रेखा ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से सीटी स्कैन के लिए इंतजार कर रही है। सर्वर में खराबी बताई गई। वही गांव बनत निवासी कमला ने बताया कि सिर का सीटी स्कैन कराने आई थी। सुबह से इंतजार कर रही हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।