AIADMK and BJP to fight togetherTamil Nadu polls next year, under leadership of Edapaddi K Palaniswami says Amit Shah BJP और AIADMK के बीच गठबंधन, पलानीस्वामी के नेतृत्व में मिलकर लड़ेंगे चुनाव; अमित शाह का ऐलान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़AIADMK and BJP to fight togetherTamil Nadu polls next year, under leadership of Edapaddi K Palaniswami says Amit Shah

BJP और AIADMK के बीच गठबंधन, पलानीस्वामी के नेतृत्व में मिलकर लड़ेंगे चुनाव; अमित शाह का ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चेन्नई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

Pramod Praveen एएनआई, चेन्नईFri, 11 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
BJP और AIADMK के बीच गठबंधन, पलानीस्वामी के नेतृत्व में मिलकर लड़ेंगे चुनाव; अमित शाह का ऐलान

तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों ही पार्टियां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) के नेतृत्व में मिलकर आगले साल राज्य का विधान सभा चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चेन्नई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा की। बता दें कि इन दोनों दलों के बीच पहले भी गठबंधन था।

अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा कि आज AIADMK और बीजेपी के नेताओं ने मिलकर यह तय किया है कि अगले साल होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव AIADMK, बीजेपी और सभी दल साथ मिलकर लड़ेंगे। शाह ने कहा, “सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, इन दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। शाह ने यह भी साफ किया कि ईपीएस की गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।

पुराना गठबंधन और जयललिता को किया याद

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अमित शाह के साथ एक तरफ पलानीस्वामी तो दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई भी मौजूद थे। शाह ने संवाददाताओं से कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो हम एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाएंगे।" शाह ने 1998 में लोकसभा में मिली बड़ी जीत को भी याद किया, जब भाजपा और एआईएडीएमके ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के नेतृत्व में गठबंधन बनाया था। उन्होंने कहा कि एक समय भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन ने तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें:कौन हैं नैनार नागेंद्रन?अन्नामलाई के बाद तमिलनाडु में संभाल सकते हैं BJP की कमान
ये भी पढ़ें:अन्नामलाई का भविष्य, AIADMK के साथ गठबंधन; बेहद खास है शाह का तमिलनाडु दौरा
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में राज्यपाल पर गरमाई सियासत; आर एन रवि को हटाने की मांग, क्या है कारण
ये भी पढ़ें:गवर्नर के पास वीटो पावर नहीं, बिल रोकना अवैध और मनमाना; तमिलनाडु विवाद पर SC

शाह ने उम्मीद जताई कि 2026 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) तमिलनाडु में आसानी से जीत हासिल करेगा। यह पूछे जाने पर कि गठबंधन कैसे काम करेगा, गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। शाह ने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म और तीन भाषा नीति जैसे मुद्दे उठा रही है।