Suzlon energy share may cross up to 70 rupees retail ownership rose amid trump tariffs ₹70 पार जा सकता यह एनर्जी शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच रिटेल निवेशकों ने दिल खोलकर जताया भरोसा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon energy share may cross up to 70 rupees retail ownership rose amid trump tariffs

₹70 पार जा सकता यह एनर्जी शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच रिटेल निवेशकों ने दिल खोलकर जताया भरोसा

  • ट्रंप टैरिफ की घोषणा से रिन्यूएबल एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, खासकर सोलर सेक्टर में। इस बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर में भी भारी गिरावट देखी गई। हालांकि, रिटेल निवेशकों द्वारा गिरावट के बावजूद खरीदारी जारी रखने के कारण यह 50 रुपये से ऊपर कारोबार करता रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
₹70 पार जा सकता यह एनर्जी शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच रिटेल निवेशकों ने दिल खोलकर जताया भरोसा

Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सुजलॉन के शेयर में आज बुधवार को मामूली गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर आज 54.34 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में पारस्परिक शुल्क लगाए जाने से भारत सहित वैश्विक शेयर बाजारों में हलचल मच गई है। 2 अप्रैल को अमेरिका ने भारतीय सोलर प्रोडक्ट पर 26% पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की, लेकिन इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया। इस घोषणा से रिन्यूएबल एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, खासकर सोलर सेक्टर में। इस बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर में भी भारी गिरावट देखी गई। हालांकि, रिटेल निवेशकों द्वारा गिरावट के बावजूद खरीदारी जारी रखने के कारण यह 50 रुपये से ऊपर कारोबार करता रहा।

कितना है टारगेट प्राइस

इधर, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी पर बाय रेटिंग दी है। बता दें कि हाल ही में मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी पर 70 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया और बाय रेटिंग दिया है। इसके अलावा जियोजित फाइनेंशियल, मॉर्गन स्टेनली और जीएम फाइनेंशियल ने इस शेयर 71 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और बाय रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी वैश्विक टैरिफ तनावों के बीच मजबूत बनी हुई है, जिसे मजबूत घरेलू ऑर्डर बुक और बढ़ते खुदरा निवेशकों के भरोसे का समर्थन प्राप्त है। OMS से स्थिर आय और सीमित आयात जोखिम के साथ, यह निकट अवधि के विकास के लिए अच्छी स्थिति में है, लेकिन दीर्घकालिक स्थिरता नीति समर्थन और FY27 के बाद नए ऑर्डर पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें:RBI ने कैंसिल कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, अब ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा
ये भी पढ़ें:सोने के रेट ने चौंकाया, ₹1 लाख के करीब पहुंचा दाम, लाइफ टाइम हाई पर भाव

क्या है अन्य डिटेल

बीएसई शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी का रिटेल स्वामित्व वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 25.12% तक बढ़ गया, जो पिछली तिमाही में 24.49% था। इससे पता चलता है कि रिटेल निवेशकों का स्टॉक पर भरोसा है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड मुख्य रूप से पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के मैन्युफैक्चरिंग, परियोजना एग्जिक्यूशन और संचालन एवं रखरखाव सेवा (ओएमएस) तथा विभिन्न क्षमताओं के संबंधित कंपोनेंट की बिक्री के कारोबार में सक्रिय है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।