Swaraj Engines recommended 1045 Percent dividend company reported 45 crore rupee Profit हर शेयर पर 100 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड, कंपनी को हुआ है 45 करोड़ रुपये प्रॉफिट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swaraj Engines recommended 1045 Percent dividend company reported 45 crore rupee Profit

हर शेयर पर 100 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड, कंपनी को हुआ है 45 करोड़ रुपये प्रॉफिट

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा की कंपनी स्वराज इंजन्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 104.50 रुपये का डिविडेंड रिकमंड किया है। कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर 100 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड, कंपनी को हुआ है 45 करोड़ रुपये प्रॉफिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी स्वराज इंजन्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को इंट्राडे में 12% चढ़कर 4478.60 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 4191.10 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आई है। स्वराज इंजन्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 1045 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 104.50 रुपये) का डिविडेंड रिकमंड किया है।

कंपनी को हुआ है 45 करोड़ रुपये का मुनाफा
ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर स्वराज इंजन्स का नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 29 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 29.4 पर्सेंट बढ़कर 454 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 351 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 29 पर्सेंट बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा है। हालिया शेयरहोल्डिंग्स के मुताबिक, स्वरा इंजन्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 52.1 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:Realme से हुई पार्टनरशिप, रॉकेट बना छोटकू शेयर, पांच साल में 2791% उछला दाम

इंजन कैपेसिटी एक्सपैंशन प्लान को मिली मंजूरी
स्वराज इंजन्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को हुई मीटिंग में इंजन कैपेसिटी एक्सपैंशन प्लान पर विचार किया और इसे मंजूरी दी। स्वराज इंजन्स के बोर्ड ने मौजूदा 1,95,000 यूनिट्स को सालाना 2,40,000 यूनिट्स करने की मंजूरी दी है। पिछले एक महीने में स्वराज इंजन्स के शेयरों में 29 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 73 पर्सेंट उछाल आया है, जबकि पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 341 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4478.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2275 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।