Optiemus Infracom share jumped 10 percent Company Subsidiary Partnership with realme for AIoT Products Realme से हुई पार्टनरशिप, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, पांच साल में 2791% उछला शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Optiemus Infracom share jumped 10 percent Company Subsidiary Partnership with realme for AIoT Products

Realme से हुई पार्टनरशिप, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, पांच साल में 2791% उछला शेयर का दाम

  • ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के शेयर 10% उछलकर 491.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने AIoT प्रॉडक्ट्स के लिए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के साथ साझेदारी की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
Realme से हुई पार्टनरशिप, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, पांच साल में 2791% उछला शेयर का दाम

स्मॉलकैप कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 491.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक इकाई ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) के साथ पार्टनरशिप की है। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, पिछले 25 साल से नोकिया और सैमसंग जैसे नामी ब्रांड्स के मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूशन में है।

रियलमी के लिए AIoT प्रॉडक्ट्स बनाएगी कंपनी
रियलमी (Realme) के साथ हुई पार्टनरशिप में ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कंपनी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन AIoT प्रॉडक्ट्स बनाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह साझेदारी देश के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने और सरकार की 'मेक इन इंडिया' मुहिम को सपोर्ट करने की दिशा में एक अहम कदम है। घरेलू मैन्युफैक्चरिंग मजबूत करने के अपने लॉन्ग टर्म विजन के तहत रियलमी देश में ही अपने AIoT प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का प्रॉडक्शन करना चाहती है, इन प्रॉडक्ट में ईयरफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट्स शामिल हैं। रियलमी और ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का सालाना 50 लाख AIoT डिवाइसेज मैन्युफैक्चर करने का टारगेट है।

ये भी पढ़ें:10% से ज्यादा चढ़ गया यह छोटकू शेयर, 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

5 साल में 2791% चढ़ गए हैं ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 2791 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 17 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अप्रैल 2025 को 491.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 285 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 145 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 873.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 218.40 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।