10% से ज्यादा चढ़ गया यह छोटकू शेयर, 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
- स्मॉलकैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 10% से अधिक चढ़कर 10.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर बांटे हैं और अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है।

Penny Stock: एक छोटी कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 10 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 10.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक महीने में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 30 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 7.83 रुपये से बढ़कर 10.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 23.27 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.80 रुपये है।
पांच साल में 1175% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर पिछले पांच साल में 1175 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 77 पैसे पर थे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 16 अप्रैल 2025 को 10.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 115 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 19.03 रुपये से टूटकर 10.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग अपने इनवेस्टर्स को दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है। स्मॉलकैप कंपनी ने फरवरी 2024 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटे हैं। इससे पहले, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने जुलाई 2021 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने जून 2022 में अपने शेयरों का 10 टुकड़ों में बांटा है। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 1675 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।