experts advice buy hdfc bank shares the price may go up to rs 2350 एक्सपर्ट्स की सलाह, एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें, ₹2350 तक जा सकती है कीमत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़experts advice buy hdfc bank shares the price may go up to rs 2350

एक्सपर्ट्स की सलाह, एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें, ₹2350 तक जा सकती है कीमत

  • गोल्डमैन सैक्स ने एचडीएफसी बैंक पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है और टार्गेट प्राइस ₹2,087 दिया है। वहीं, घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्युरिटिज ने टार्गेट ₹2,350 रखा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
एक्सपर्ट्स की सलाह, एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें, ₹2350 तक जा सकती है कीमत

HDFC Bank Share Price: प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर आज बीएसई पर ₹1,882.05 के नए हाई पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरे दिन की बढ़त है। शेयर ने आज ₹1,882 के ओपन प्राइस के साथ शुरुआत की, जबकि कल का क्लोजिंग प्राइस ₹1,864.90 था। सुबह 10:05 तक यह शेयर 0.60% चढ़कर ₹1,876 पर ट्रेड कर रहा था। इसी दौरान सेंसेक्स भी 0.12% की बढ़त के साथ 76,830 के लेवल पर था। यह नया रिकॉर्ड प्राइस, 19 सितंबर 2019 के स्टॉक स्प्लिट के बाद एडजस्ट किया गया है।

कैसा रहा साल 2025 का सफर?

शेयर मार्केट में उथल-पुथल के बावजूद एचडीएफसी बैंक के शेयर ने इस साल अच्छी बढ़त दिखाई है। 15 अप्रैल तक, यह शेयर साल 2025 में 5% चढ़ चुका है, जबकि सेंसेक्स 2% नीचे गिरा है। पिछले साल 13 मई को यह शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर ₹1,430.15 पर पहुंचा था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो HDFC Bank के शेयर में दम दिखता है। फरवरी में 2%, मार्च में 6%, और अप्रैल में अब तक 2% की बढ़त के साथ एचडीएफसी बैंक लगातार तीसरे महीने ग्रीन में है।

चौथी तिमाही के कैसे होंगे रिजल्ट्स?

बैंक 19 अप्रैल (शनिवार) को अपने मार्च क्वार्टर के नतीजे पेश करेगा। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बैंक की "एसेट क्वालिटी" (कर्ज वसूली) में सुधार और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में बढ़त देखने को मिलेगी, हालांकि मार्जिन थोड़ा घट सकता है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, NII में 5.5% (सालाना) और नेट प्रॉफिट में 3% की बढ़त हो सकती है। जबकि, नुवामा का कहना है कि NII तिमाही के हिसाब से 2% और सालाना 7.5% बढ़ेगी, लेकिन मार्जिन 3 bps घटेगा। लोन ग्रोथ 1.2% और डिपॉजिट ग्रोथ 4.2% रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:इंडसइंड बैंक के टॉप-3 अधिकारियों की हो सकती है छुट्टी, प्रमोटर्स का हिस्सा घटा

खरीदें, बेचें या होल्ड करें

एक्सपर्ट्स लॉन्ग टर्म में इस शेयर पर भरोसा जता रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है और टार्गेट प्राइस ₹2,087 दिया है। वहीं, घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्युरिटिज ने टार्गेट ₹2,350 रखा है। बता दें एचडीएफसी बैंक ने 50 लाख रुपये से कम के सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 25 bps घटाकर 2.75% कर दी है। यह जून 2020 के बाद पहली कटौती है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।