Aamir Khan to be part Most Anticipated Film 2025 Rajinikanth Coolie Star Drops Big Hint रजनीकांत की कुली में आमिर खान की एंट्री, फिल्म के एक्टर किया कंफर्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan to be part Most Anticipated Film 2025 Rajinikanth Coolie Star Drops Big Hint

रजनीकांत की कुली में आमिर खान की एंट्री, फिल्म के एक्टर किया कंफर्म

  • रजनीकांत इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं। रजनीकांत की इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी नजर आ सकते हैं। कुली के एक्टर ने आमिर खान के होने पर एक बड़ा हिंट ड्रॉप किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
रजनीकांत की कुली में आमिर खान की एंट्री, फिल्म के एक्टर किया कंफर्म

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आनेवाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में है। रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। रजनीकांत की इस फिल्म में अब बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार की एंट्री हो सकती है। फिल्म के स्टार उपेंद्र ने हिंट दिया है कि रजनीकांत की फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान नजर आएंगे। उपेंद्र इस वक्त अपनी फिल्म 45 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने फिल्म में आमिर खान के फिल्म में होने का कंफर्मेशन दिया है। 

रजनीकांत के साथ काम करने पर क्या बोले उपेंद्र

उपेंद्र अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करने के लिए हैदराबाद में थे। इस दौरान उन्होंने रजनीकांत की फिल्म कुली के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने रजनीकांत की वजह से ही फिल्म के लिए हां किया। उन्होंने रजनीकांत को द्रोणाचार्य बताया और खुद को एकलव्य। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ और नहीं मांगा। लोकेश आए और कहानी सुनाई, लेकिन उनके साथ खड़े होना मेरे लिए काफी है। वो मेरे एकलव्य के द्रोणाचार्य हैं। उन्होंने मनोरंजन के नाम पर दूसरों का बहुत ज्ञान बढ़ाया है। मैं बहुत धन्य हूं।"

रजनीकांत की फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान

उपेंद्र से जब आमिर खान और नागार्जुन के फिल्म का हिस्सा होने पर सवाल किया तो उपेंद्र ने कहा कि हां, उनके साथ मेरे सीन्स हैं। रजनीकांत की ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

रजनीकांत के अलावा नजर आएंगे ये सितारे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कुली में रजनीकांत नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा उपेंद्र राव लीड में दिखाई देंगे। वही इस फिल्म में श्रुति हासन , सत्यराज, सौबिन शाहिर और कई अन्य स्टार्स भी नजर आने वाल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।