Electricity Reform Seminar Opposition to Privatization Intensifies बिजली निजीकरण को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Reform Seminar Opposition to Privatization Intensifies

बिजली निजीकरण को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

Firozabad News - एसएन विद्युत उपकेंद्र में विद्युत सुधार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी की गई। जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण से जनता को कोई लाभ नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 18 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
बिजली निजीकरण को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

एसएन विद्युत उपकेंद्र स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष विद्युत सुधार गोष्ठी का दूसरे दिन भी आयोजन किया। गोष्ठी के दौरान राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के पदाधिकारी ने विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विद्युत सुधार गोष्ठी में जनपद के अलावा मैनपुरी जनपद के तमाम जेई तथा तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर संगठन के जोन सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली का निजीकरण करने से आम जनता का कोई भला नहीं होने वाला बल्कि पूंजीपति ही इसका लाभ उठाएंगे। केंद्रीय महामंत्री अनिल राठौर ने कहा कि संविदा कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि निजीकरण से बिजली और अधिक महंगी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।