रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए विश्वजीत
रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए विश्वजीतरेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए विश्वजीतरेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए विश्वजीतरेल सेवा पुरस्क

रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए विश्वजीत खगड़िया। निज प्रतिनिधि
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद द्वारा गुरुवार को बेहतर कार्य के लिए रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सोनपुर मंडल में आयोजित कार्यक्रम में खगड़िया के रेल मुख्य टिकट निरीक्षण विश्वजीत कुमार को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया। बता दें कि 2024 -25 में सोनपुर मंडल में विश्वजीत ने सर्वाधिक रेल राजस्व की वसूली की। पिछले वित्तीय वर्ष में 44 सौ अनियमित टिकट एवं बिना टिकट यात्रियों से 40 लाख से अधिक वसूली की गई थी। जिस पर यह पुरस्कार मिला। सोनपुर मंडल के सभी विभागों से उत्कृष्ट सेवा हेतु चयनित रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए मंडल रेल प्रबंधकस्तरीय रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद ने अपने संबोधन में सोनपुर मंडल की गत वितीय वर्ष में प्राप्त प्रमुख उपलब्धियां का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान अन्य अधिकारी भी थे।
फोटो : 11
कैप्शन: रेल सेवा पुरस्कार से विश्वजीत को सम्मानित करते सोनपुर डीआरएम।
शहर के बाइपास रोड में लगा जाम, लोग रहे परेशान
खगड़िया, नगर संवाददाता।
खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित गायत्री मंदिर के निकट गुरुवार को भीषण जाम लग गई। जिसके कारण घंटों लोगों को फंसना पड़ा इस दौरान नगर पुलिस के जवान को जाम हटाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी, लेकिन जाम को सुचारू रूप से परिचालन करवाने में सफल नहीं हो पा रहे थे। इधर जाम में फंसे लोगों ने बताया कि गायत्री मंदिर के निकट रोड के किनारे वाहनों के पार्किंग किए जाने के कारण जाम लग जाता है। इधर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यत्र तत्र वाहनों की पार्किंग करने के कारण जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि पार्किंग करने वाले वाहन चालकों को निर्देश दिया गया है। अगर दोबारा इस प्रकार की पार्किंग की जाएगी तो जुर्माना वसूल की जाएगी।
तेज आंधी व बारिश के कारण किसानों को मिले फसल क्षतिपूर्ति
सदर बीस सूत्री समिति की गुरुवार को हुई बैठक
बीस सूत्री समिति के गठन के बाद की पहली बैठक
खगड़िया, नगर संवाददाता।
प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों आई तेज आंधी व बारिश के कारण किसानों के मक्का समेत अन्य फसल की क्षति हुई है। किसानों को क्षति पूर्ति का मुआवजा मिलनी चाहिए। यह बातें सदर प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक के दौरान अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ने कही। बैठक के दौरान समिति के उपाध्यक्ष सह भजपा नेता शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह ने कहा कि किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान हो। इसके लिए वे लोग बीडीओ से टेलीफोन पर चर्चा की है। इसके साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं को पूर्ण लाभ मिले। इसकी मॉनीटरिंग जरूरी है। बैठक के दौरान जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी, संजय ठाकुर, नीलकमल पटेल, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार महतो, मो. मोइजुद्दीन, रितेश शर्मा, जयप्रकाश मौर्य, धर्मेंद्र महतो, रौशन पासवान, नीतीश पटेल, सरुण सदा आदि ने बैठक के दौरान 20 सूत्री समिति के गठन करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को साधुवाद दिया है।
फोटो: 18
कैप्सन: सदर प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक में मौजूद अध्यक्ष व अन्य।
फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का किया वितरण
फाइलेरिया मरीजों को इसका समुचित उपयोग करने के बारे में विस्तार से दी जानकारी
एमएमडीपी किट के नियमित इस्तेमाल कर हाथी पैर के मरीज बीमारी को बढ़ने पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं
बेलदौर,एक संवाददाता
पीएचसी में गुरुवार को शिविर आयोजित कर फाइलेरिया ग्रसित मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने किया। किट देते हुए फाइलेरिया मरीजों को इसका समुचित उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपलब्ध करवाए गए किट में मरीजों को एक टब, एक मग, कॉटन बंडल, तौलिया, डिटॉल साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम, पहनने के लिए एक जोड़ा जूता चप्पल दिया गया। इस मौके पर उपस्थित एक एनजीओ के पीओ श्रवण कुमार ने बताया कि एमएमडीपी किट के नियमित इस्तेमाल कर हाथी पैर के मरीज बीमारी को बढ़ने पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मरीजों को स्वयं जागरूक होना जरूरी है, तब जाकर ही हाथी पांव की बीमारी से राहत मिल सकती है। उन्होंने आगे बताया की फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है। जिसका समय पर इलाज नहीं होने पर मरीज़ दिव्यांग हो सकते हैं। इसके तहत दिव्यांग होने वाले मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी सरकार के द्वारा जांचोपरांत नि:शुल्क दिए जाने की बात बतायी। इस बीमारी से दिव्यांगता से बचाव के लिए सरकार के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस बीमारी से बचाव के लिए साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन का अभियान भी चलाया जाता है। इस अभियान के तहत फाइलेरिया मरीजों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी दवा सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसमें सबों के सहभागिता से ही फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन संभव हो सकेगा। फाइलेरिया के बारे में बताया की क्यूलेक्स मच्छर अगर किसी फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो उसे भी इस बीमारी से संक्रमित कर देता है।
फोटो : 14
कैप्शन: बलदौर: पीएचसी में गुरुवार को फाइलेरिया मरीजों को कीट देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी।
कुंआ व तालाब शीघ्र हो अतिक्रमण मुक्त: सीओ
सप्ताहिक बैठक में की गई विभिन्न कार्यों की समीक्षा
महत्वपूर्ण जमीन विवाद संबंधित जांच रिपोर्ट ससमय सौंपने पर दिया बल
बेलदौर,एक संवाददाता।
गुरुवार को अंचल कार्यालय में अंचल कर्मियो के साथ सीओ अमित कुमार ने आयोजित सप्ताहिक बैठक में सप्ताहिक कार्यों की समीक्षा की। समीक्षोपरांत सीओ ने राजस्व कर्मियों को अभियान रैन बसेरा के लिए चिन्हित जमीन के साथ ही जल जीवन हरियाली के तहत सार्वजनिक तालाब, कुंआ का खाता खेसरा एकत्रित कर अतिक्रमित कुंआ एवं तालाब को चिन्हित कर वाद दायर करने का निर्देश दिया। जिससे कुंआ एवं तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन
करने, लगान वसूली में तेजी लाने, ससमय ऑनलाइन मोटेशन के कार्यों को निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण जमीन विवाद संबंधित जांच रिपोर्ट ससमय सौंपने पर बल दिया। बैठक में राजस्व कर्मचारी गोपाल मिश्र, सन्नी, आलोक कुमार के अलावा सभी कर्मी उपस्थित थे।
फोटो : 13
कैप्शन: बेलदौर: अंचल कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्देश देते सीओ।
गांव-गांव जाकर जनसमस्या से अवगत होना हमारी प्राथमिकता: सांसद
खगड़िया सांसद ने परिसदन में सुनी लोगों की समस्या
अधिकारियों को जल्द निष्पादन करने का दिया निर्देश
खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता
सांसद राजेश वर्मा गुरुवार को स्थनीय परिसदन में क्षेत्र के आए हुए लोगो की जनसमस्या सुनी। वही संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द निराकरण का निर्देश दिया। इसके बाद सांसद गोगरी प्रखड अन्तर्गत बोरना गांव जाकर वह स्थानीय लोगों से मिले। सांसद ने लोगों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी। स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि प्लस टू विद्यालय में सीट की संख्या बढ़ायी जाए। जिससे स्थनीय छात्र व छात्राओं को इसी गांव के ही विद्यालय में नामांकन का अवसर मिले। वही भ्रमण के दौरान गोगरी प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष अरुण सिंह भदलय स्थित आवास पर मिलकर उनकी माता के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। स्थनीय लोगों ने सांसद का ध्यान बांध की ऊंचीकरण की ओर दिलवाया। जिससे बाढ़ के समय में परेशानी कम हो। वही इस दौरान लेवा गांव में स्थानीय लोगों की जनसमस्या सुनी। साथ ही ग्रामीण सड़क की समस्या से अवगत हुए। पकरैल पंचायत के महात में पिछले दिनों आग लगने से पीड़ित परिवारों से मिले। सांसद ने कहा लगातार जिला प्रशासन को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वही सांसद ने गोगरी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ इन पीड़ित परिवारों को अवश्य मिले। सांसद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल, भाजपा के इंद्रभूषण कुशवाहा, अक्षय सूरी, अमृतांश जायसवाल, मुस्कान शर्मा, लोजपा के रतन पासवान, रंजन सिंह, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, निशांत बिट्टू, दुलारचंद पासवान, छोटू पोद्दार, अभिषेक मनोज, रॉकी सिंह, अरुण यादव आदि मौजूद थे।
फोटो: 16
कैप्शन: गुरुवार को महेशखूंट के महात गंाव में अगिनपीड़ितों की पीड़ा सुनते सांसद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।