Police File Case Against Eight in Murder Hoax and Arson Incident in Sunwar Sarai हत्या की झूठी सूचना और आगजनी मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा, पांच गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice File Case Against Eight in Murder Hoax and Arson Incident in Sunwar Sarai

हत्या की झूठी सूचना और आगजनी मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा, पांच गिरफ्तार

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय में ज़मीन विवाद के चलते आठ लोगों के खिलाफ हत्या की झूठी सूचना देने और झोपड़ी में आग लगाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 18 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
हत्या की झूठी सूचना और आगजनी मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा, पांच गिरफ्तार

धनारी थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय में ज़मीन विवाद के चलते हत्या की झूठी सूचना देने और झोपड़ी में आग लगाकर जनहानि की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना उस समय हुई जब गांव निवासी ऋषिपाल ने थाने में सूचना दी कि उसके भाई सुनील की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही एसआई संजीव तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि दिनेश, सुनील और मुनेश पुत्र अशर्फी, तथा ऋषिपाल, राजवीर पुत्र मुंशी, रबिन्द्र, सतीश पुत्र ऋषिपाल और राकेश पुत्र राजवीर आपस में लाठी-डंडों से झगड़ रहे थे। इसी दौरान आरोपियों में से किसी एक ने झोपड़ी में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। झोपड़ी में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। पुलिस ने मौके की जांच और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पाया कि हत्या की सूचना पूरी तरह झूठी थी और स्थिति को उकसाने के उद्देश्य से फैलाई गई थी। इसके बाद एसआई संजीव तिवारी की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या की झूठी सूचना देने, आगजनी करने और शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिनेश, रबिन्द्र, राजवीर, ऋषिपाल और सुनील शामिल हैं। सभी को पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।