कोशी साइंस क्लासेस में जेईई एवं एनइइटी की तैयारी के लिए की हुई जांच परीक्षा
कोशी साइंस क्लासेस में जेईई एवं एनइइटी की तैयारी के लिए की हुई जांच परीक्षाकोशी साइंस क्लासेस में जेईई एवं एनइइटी की तैयारी के लिए की हुई जांच परीक्षा

कोशी साइंस क्लासेस में जेईई एवं एनइइटी की तैयारी के लिए की हुई जांच परीक्षा खगड़िया। नगर संवाददाता
शहर के कोसी साइंस क्लासेज में बुधवार को जेईई व एनइइटी की जांच परीक्षा ली गयी. कोसी साइंस क्लासेज के एमडी राजीव चौहान ने बताया कि परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
बेहतर रिजल्ट देने वाले छात्रों को नि:शुल्क जेईई व एनईईटी की तैयारी करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान के सीएमडी निर्णय लिया है कि पढ़ने वाले छात्रों को राशि के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। संस्थान द्वारा लगातार टेस्ट परीक्षा ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले आयोजित कोसी महोत्सव में बेहतर करने वाले 25 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिले के थर्ड टॉपर ज्ञान दीप कुमार को सम्मानित किया गया। शहर के कोशी साइंस क्लासेज में बुधवार को जेईई व नीट की जांच परीक्षा ली गई। कोशी साइंस क्लासेज के डॉयरेक्टर राजीव चौहान ने बताया कि परीक्षा में 510 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बेहतर रिजल्ट देने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रॉपर बैच (जेईर्ई और नीट) का आगामी 24 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है।
फोटो 17 ़
कैप्शन: शहर के कोशी साइंस क्लासेस में परीक्षा देतीं छात्रा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।