Severe Weather Alert Rain Strong Winds and Thunderstorms Expected in Khagaria अगले दो दिनों तक हो सकती है तेज हवा, बारिश, व वज्रपात की संभावना, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSevere Weather Alert Rain Strong Winds and Thunderstorms Expected in Khagaria

अगले दो दिनों तक हो सकती है तेज हवा, बारिश, व वज्रपात की संभावना

फ्लायर/बॉटम:अगले दो दिनों तक हो सकती है तेज हवा, बारिश, व वज्रपात की संभावनाअगले दो दिनों तक हो सकती है तेज हवा, बारिश, व वज्रपात की संभावना

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 18 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
अगले दो दिनों तक हो सकती है तेज हवा, बारिश, व वज्रपात की संभावना

फ्लायर/बॉटम: अगले दो दिनों तक हो सकती है तेज हवा, बारिश, व वज्रपात की संभावना

आगामी 22 अप्रैल तक आसमान में छाए रहेंगे बादल, चलेगी पुरबा हवा

इस अवधि में अधिकतम तापमान रहेगा 35 डिग्री सेल्सियस

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

जिले में अगले दो दिनों तक धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 18 और 19 अप्रैल को गरज के साथ बारिश और बिजली गिर सकती है। साथ ही तेज सतही हवा चलने की भी संभावना है। इस दो दिन बाद मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने 18 से 22 अप्रैल तक की जारी पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाया रह सकता है। पूर्व के अनुमान में भी इस दो दिन के समय में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री तापमान रह सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमान अवधि में औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पुरबा हवा चल सकती है। इधर गुरुवार को जिले में तेज धूप से उमसभरी गर्मी का असर रहा। दोपहर में धूप तेज थी। हालांकि दिन में बीच-बीच में हल्का बादल आ रहा था। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रही।

बारिश की संभावना से किसान बरतें सावधानी: बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को फसल की देखभाल को लेकर जरूरी सलाह दी गई है। अगले दो दिनों तक बारिश की स्थिति बनी है। ऐसे में किसान गेहूं की काटने एवं दौनी में सावधानी बरतें। सब्जी वाले खेतों और खड़ी फसलों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। वहीं गरमा मूंग और उड़द की बुआई वर्षा नहीं होने की स्थिति में प्राथमिकता के साथ करें। खेतों में लगे अन्य फसलों की देखभाल भी करें।

जिले में दो दिनों तक तापमान में रहेगी कमी : जिले में दो दिनों तक तापमान हल्का कम रह सकता है। जिले में 18 और 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की उम्मीद है। 21 अप्रैल को अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। जबकि 22 और 23 अप्रैल को अधिकतम 39 और न्यूनतम 22 डिग्री रह सकती है। वहीं आगामी 24 से 26 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो सकती है।

बलहा पंचायत में महिला संवाद का आयोजन आज

खगड़िया, एक प्रतिनिधि

जिले की जीविका मानसी के तत्वावधान में दीप संकुल संघ द्वारा बलहा पंचायत के सहेली ग्राम संगठन में 18 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय मटियरवा, बलहा में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जीविका के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक घनश्याम दीनबंधु ने गुरुवार को बताया कि

प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रखंडस्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

पेज तीन की लीड:

दिल के बीमारी से ग्रसित बच्चों को मिल रही है नई जिंदगी

दिल के बीमारी वाले मरीजों का स्वास्थ्य विभाग करा रहा है नि:शुल्क इलाज

अब तक 27 बच्चों के दिल का हो चुका है सफल ऑपरेशन

आरबीएसके योजना के तहत बच्चों का कराया जाता है नि:शुल्क इलाज

खगड़िया, नगर संवाददाता।

दिल के बीमारी से ग्रसित बच्चों के इलाज में पैसे की कमी अब आड़े नहीं आएगी। गरीब बच्चों का भी दिल के बीमारी से ग्रसित होने पर नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है। ऐसे में गरीब बच्चों को नई जिंदगी मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों पर चलाए जाने वाले राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के तहत दिल के बीमारी से ग्रसित बच्चों का स्वास्थ्य विभाग नि:शुल्क इलाज व ऑपरेशन करवा रही है। बताया जा रहा है कि आरबीएसके योजना के तहत छात्रों का जांच कराया जा रहा है। इसी में जांच के दौरान अगर दिल के बीमारी से ग्रसित मिल रहे हैं तो ऐसे बच्चों का आईजीएमएस पटना, इंदिरा गांधी हृदयरोग संस्थान व सत्य साई अस्पताल, अहमदाबाद में कराया जा रहा है।

स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में करायी जाती है जांच: स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से प्रखंडस्तरीय गठित टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाती है। स्वास्थ्य जांच के दौरान जिस भी बच्चे में जिन बीमारी के लक्षण मिलते हैं, उसके इलाज के लिए छात्रों को सदर अस्पताल रेफर किया जाता है। सदर अस्पताल में इलाज व दवा दिया जाता है। अगर इसके बाद भी अगर गंभीर बीमारी होती हैतो उन बच्चों को मेडिकल कॉलेज अथवा अन्य उच्च संस्थान भेजा जाता है।

जांच में अब तक मिले 27 हृदय रोग के मरीज, कराया गया सफल ऑपरेशन: राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के तहत स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जांच के दौरान लगभग तीन दर्जन हृदय रोग से जुड़े हुए मरीज की पहचान की गई। इसके बाद इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया, लेकिन मिले लक्षण के आधार पर जब इन बच्चों को पटना आईजीएमएस रेफर किया गया। इसके बाद दिल में छेद वाले मिले 27 बच्चों का पटना स्थित आईजीएमएस, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान एवं सत्य साई अस्पताल, अहमदाबाद में सफ ल ऑपरेशन किया गया। इन सभी मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के बाद बच्चे बेहतर जीवनयापन कर रहे हैं।

बोले अधिकारी:

जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से बच्चों की जांच की जा रही है। दिल के छेद पाए जाने वाले बच्चों का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है।

डॉ. रमेन्द्र कुमार, सीएस, खगड़िया।

फोटो: 18

कैप्शन: जिले का सौ शय्या सदर अस्पताल।

नगर में आज:

एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता

स्थान: एनएसी रोड स्थित विवाह भवन

समय: 09: 30 बजे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।