share market live updates 16 april nse bse sensex nifty top gainers losers उतार-चढ़ाव के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 309 अंक मजबूत, 77 हजार के पार हुआ बंद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 16 april nse bse sensex nifty top gainers losers

उतार-चढ़ाव के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 309 अंक मजबूत, 77 हजार के पार हुआ बंद

  • Share Market Live Updates 16 April: सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार के दौरान बिकवाली भी हावी रही। एक वक्त ऐसा भी था जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, बाद में रिकवरी दर्ज की गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
उतार-चढ़ाव के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 309 अंक मजबूत, 77 हजार के पार हुआ बंद

Share Market Live Updates 16 April: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 309.40 अंक चढ़कर 77,044.29 अंक पर और निफ्टी 108.65 अंक के लाभ से 23,437.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार के दौरान बिकवाली भी हावी रही। एक वक्त ऐसा भी था जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, बाद में रिकवरी दर्ज की गई।

11:50 AM Share Market Live Updates 16 April: शेयर मार्केट अब गिरावट की पटरी से उतर कर तेजी की पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स अब 49 अंकों की बढ़त के साथ 76784 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी अब 27 अंकों के फायदे के साथ 23355 पर है। इंडसइंड बैंक करीब 6 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है और यहां टॉप गेनर है। जबकि, 1.78 पर्सेंट के नुकसान के साथ मारुति टॉप लूजर।

11:00 AM Share Market Live Updates 16 April: शेयर मार्केट अब गिरावट की पटरी पर तेज दौड़ने लगा है। सेंसेक्स 184 अंक टूटकर 76550 पर आ गया है। निफ्टी भी अब 50 अंकों के नुकसान के साथ 23278 पर आ गया है। इंडसइंड बैंक के शेयर 4.32 पर्सेंट की उछाल के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर है। जबकि, 1.72 पर्सेंट के नुकसान के साथ इन्फोसिस टॉप लूजर।

10:30 AM Share Market Live Updates 16 April: शेयर मार्केट लड़खड़ा रहा है। सेंसेक्स 77000 के लेवल को टच करने के बाद अभी 109 अंकों की गिरावट के साथ 76625 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 25 अंकों के नुकसान के साथ 23303 पर है। एनएसई पर अभी 2731 स्टॉक्स ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें 1741 हरे और 852 लाल निशान पर हैं।

9:30 AM Share Market Live Updates 16 April: शेयर मार्केट मजूबत ओपनिंग के बाद थोड़ा लड़खड़ा रहा है। सेंसेक्स 77000 के लेवल को टच करने के बाद अभी 25 अंक ऊपर 76760 पर है। इंडसइंड बैंक 1.11 पर्सेंट की तेजी के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर है। जबकि, 1.30 पर्सेंट के नुकसान के साथ मारुति टॉप लूजर। निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथा 23332 पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 16 April: शेयर मार्केट में लगातार तीसरे सत्र में तेजी बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमर्क इंडेक्स सेंसेक्स आज बुध्वर 16 मार्च को 261 अंकों की तेजी के साथ 76996 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 15 अंक ऊपर 23344 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 16 April: ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रात भर लाल निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी 23,273 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 68 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट में रातोंरात गिरावट के बाद, टैरिफ टेंशन और चीन के जीडीपी आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.3 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.05 प्रतिशत कम हो गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.2 प्रतिशत और कोस्डैक में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ी कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट बेहाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को टैरिफ अनिश्चितताओं पर कम बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 155.83 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 40,368.96 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 9.34 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 5,396.63 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी 8.32 अंक या 0.05 प्रतिशत टूटकर 16,823.17 पर बंद हुआ।

बोइंग के शेयर लुढ़के, ऑटो स्टॉक्स टूटे

चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में बोइंग जेट की डिलीवरी रोक दी है, जिससे शेयरों और रखरखाव की लागत पर असर पड़ा है। बीजिंग ने अमेरिकी विमान के पुर्जों की खरीद भी रोक दी है। इससे बोइंग शेयर की कीमत 2.4 प्रतिशत गिर गई, फोर्ड के शेयरों में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि जनरल मोटर्स के शेयर की कीमत में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। बैंक ऑफ अमेरिका के शेयरों में 3.6 प्रतिशत की तेजी आई। एनवीडिया स्टॉक की कीमत आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में 6.33 प्रतिशत गिर गई।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 1577 अंक की बढ़त के साथ बंद

बम-बम बोल रहा था घरेलू शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,577.63 अंक या 2.10 प्रतिशत बढ़कर 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 500.00 अंक या 2.19 प्रतिशत बढ़कर 23,328.55 पर बंद हुआ।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार उदारीकरण के मार्ग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, भारत के व्यापार सचिव ने कहा, दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले भाग के लिए संदर्भ की शर्तों पर हस्ताक्षर किए।

रिटेल महंगाई

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में छह वर्षों (अगस्त 2019 से) में अपनी सबसे धीमी गति से कम हो गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में सालाना आधार पर 3.34 प्रतिशत बढ़ी, जो फरवरी में दर्ज 3.61 प्रतिशत और एक साल पहले की समान अवधि में 4.85 प्रतिशत थी।

सोने की कीमतें

कमजोर डॉलर, ट्रेड वॉर टेंशन और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं के कारण सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। शुरुआती कारोबार में 3,266.65 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.1 प्रतिशत बढ़कर 3,261.79 डॉलर प्रति औंस हो गई। अमेरिकी सोना वायदा 1.2 प्रतिशत बढ़कर 3,279.20 डॉलर हो गया।

कच्चे तेल की कीमतें

अमेरिकी व्यापार नीतियों में बदलाव के कारण अनिश्चितता बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई। ब्रेंट कच्चा तेल 0.15 प्रतिशत बढ़कर 64.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.15 प्रतिशत बढ़कर 61.42 डॉलर हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।