Share Market Updates 15 April: मार्केट में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 1577 अंक की बढ़त के साथ बंद
- Share Market Updates 15 April: बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स 1577.63 अंक या फिर 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 2.19 प्रतिशत या फिर 500 अंक की बढ़त के साथ 23,328.55 पर बंद हुआ है।

Stock Market News: ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले से मंगलवार को स्टॉक मार्केट गदगद नजर आया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऑटो कंपनियों को भी छूट देने का संकेत दिया है। इस सभी वजहों ने निवेशकों को खुश कर दिया है। बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स 1577.63 अंक या फिर 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 2.19 प्रतिशत या फिर 500 अंक की बढ़त के साथ 23,328.55 पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,368.35 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 76,907.63 अंक रहा है।
30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकि 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, के शेयरों में देखने को मिली। मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर इंडसइंड बैंक 6.70 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 4.61 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। बैंकिंग शेयरों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों की बात करें तो एक वक्त पर यह स्टॉक करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया था। टीसीएस, एनटीपीसी, सनफार्मा जैसी कंपनियों ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है।
मार्केट के इस तूफान में 434 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 166 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
2.40 PM Share market Live Updates 15 April: शेयर बाजार अपनी तू्फानी तेजी को बरकरार रखने में सफल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी 2-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। सेंसेक्स 1542.46 अंकों की उछाल के साथ 76,699.72 पर और निफ्टी 483.55 अंक की बढ़त के साथ 23,312.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिली है। बता दें, ऑटो कंपनियां शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
1:40 PM Share Market Live Updates 15 April: शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। सेसेंक्स के 30 में से 28 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। बीएसई पर 4177 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 3224 में तेजी और 768 में मंदी है। कुल 389 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। सेंसेक्स 1652 अंकों की बंपर उछाल के साथ 76810 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 503 अंकों की उछाल के साथ 23331 पर पहुंच गया है। निफ्टी आज 23368 और सेंसेक्स 76,907.63 के डे हाई को टच कर चुका है।
12:40 PM Share Market Live Updates 15 April: बहुत देर तक 76700 के आसपास मंडरहा रहे सेंसेक्स में जोरदार उछाल अब नजर आ रहा है। सेंसेक्स 1688 अंकों की बंपर उछाल के साथ 76846 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 517 अंकों की उछाल के साथ 23345 पर पहुंच गया है। निफ्टी आज 23368 और सेंसेक्स 76,907.63 के डे हाई को टच कर चुका है।
11:30 AM Share Market Live Updates 15 April: शेयर मार्केट एक दायरे में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 1580 अंक ऊपर 76737 के लेवल पर है। यह बहुत देर से 76700 के आसपास मंडरा रहा है। वहीं, निफ्टी भी 23300 के आसपास डटा हुआ है। अभी इसमें 474 अंकों की बढ़त बरकरार है। अब सेंसेक्स की ड्राइविंग सीट पर इंडसइंड बैंक है। इसमें करीब 7 पर्सेंट की तेजी है। टाटा मोटर्स भी 4.71 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। सेंसेक्स टॉप लूजर में केवल 3 स्टॉक्स हिन्दुस्तान युनिलीवर, आईटीसी और नेस्ले हैं, जिनमें 1 फीसद से कम की गिरावट है।
10:00 AM Share Market Live Updates 15 April: शेयर मार्केट अभी बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स 1586.01 अंकों की उछाल के साथ 76,743.27 पर है। एक समय यह 76,907.63 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 486.60 (2.13%) अंकों के साथ 23,315.15 पर है। एनएसई पर 2336 स्टॉक्स हरे और केवल 226 ही लाल निशान पर हैं। मार्केट में तेजी के बीच 104 शेयर अपर सर्किट पर हैं।
9:30 AM Share Market Live Updates 15 April: शेयर मार्केट में उछाल के बीच बैंक निफ्टी में 2.21 पर्सेंट की बढ़त है। फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.51 और मिड कैप, स्मॉल कैप में तेजी है। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, फार्मा, ऑयल एंड गैस समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली छाई हुई है। इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 2 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
9:20 AM Share Market Live Updates 15 April: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सभी 30 के 30 हरे निशान पर हैं। टाटा मोटर्स करीब 5 पर्सेंट से अधिक की उछाल के साथ टॉप गेनर है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.63, एचडीएफसी बैंक में 3.16, एलएंडटी में 3.10, अडानी पोर्ट्स में 2.44, आईसीआईसीआई बैंक में 2.42 पर्सेंट की बंपर उछाल है। इस बीच सेंसेक्स 1554.57 अंकों की तेजी के साथ 76,711.83 के लेवल पर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 15 April: ट्रंप टैरिफ पर नरम रुख के चलते आज शेयर मार्केट में तेजी का तूफान है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1694 अंक या 2.26 % की बंपर उछाल के साथ 76852 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 539 अंकों की उड़ान भरकर 23368 पर खुलने में कामयाब रहा।
Share Market Live Updates 15 April: सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मजबूती के साथ खुलने का अनुमान है क्योंकि, ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी के 23,300 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 382 अंक ऊपर है, जो गैप-अप स्टार्ट की ओर इशारा करता है। अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ से छूट देने का फैसला किया है, जिससे टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। साथ ही, ऑटो सेक्टर को सपोर्ट देने के संकेत ने एशियाई बाजारों में खुशगवार माहौल बनाया।
क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में तेजी
मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। यह उछाल वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों के दमदार प्रदर्शन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस इशारे के बाद आया, जिसमें उन्होंने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ (आयात शुल्क) में छूट की संभावना जताई। साथ ही, ऑटोमेकर कंपनियों को सहायता देने के उनके बयान ने भी निवेशकों का मूड ऊपर किया।
जापानी शेयर मार्केट का निक्केई 225 1.15% और टॉपिक्स 1.16% चढ़े। ऑटो शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से सुजुकी मोटर 5.28%, माजदा 5.08%, होंडा 5.05%, और टोयोटा 4.83% उछले। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39% बढ़ा, लेकिन कोसडैक 0.32% लुढ़का। किआ कॉर्प 2.89% और हुंडई मोटर 2.57% चमके। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने भी मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट का जलवा
ट्रंप के टैरिफ छूट के इशारे से सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में टेक शेयरों ने रैली की। डॉऊ जोन्स 0.78% (312 अंक) उछलकर 40,524.79 पर पहुंचा। एसएंडपी 500 0.79% (42.61 अंक) चढ़कर 5,405.97 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 0.64% (107 अंक) की बढ़त के साथ 16,831.48 पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)