stock rose from 8 paise to Rs 118 this company generously gives bonus shares 8 पैसे से 118 रुपये पर पहुंचा स्टॉक, दिल खोलकर बोनस शेयर देती है यह कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock rose from 8 paise to Rs 118 this company generously gives bonus shares

8 पैसे से 118 रुपये पर पहुंचा स्टॉक, दिल खोलकर बोनस शेयर देती है यह कंपनी

  • Bonus Share: संवर्धन मदरसन अपने निवेशकों को दिल खोलकर बोनस देती है। इसने 2000 से अब तक 9 बार बोनस शेयर दिए हैं। इसने अपने धैर्यवान निवेशकों को अबतक 147,675 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
8 पैसे से 118 रुपये पर पहुंचा स्टॉक, दिल खोलकर बोनस शेयर देती है यह कंपनी

Bonus Share: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली ग्लोबल कंपनी संवर्धन मदरसन अपने निवेशकों को दिल खोलकर बोनस देती है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने 15 नवंबर 2000 से अब तक 9 बार बोनस शेयर दिए हैं। आखिरी बार कंपनी ने 1:2 के अनुपातमें बोनस दिया था, जिसका एक्स-डेट 3 अक्टूबर 2022 था। यानी, अगर आपके पास 2 शेयर थे, तो आपको 1 फ्री शेयर मिला।

147,675 पर्सेंट का रिटर्न

संवर्धन मदरसन के शेयर 1 जनवरी 1999 को महज 8 पैसे के थे। दिसंबर 2002 तक ये शेयर 41 पैसे पर पहुंचे और 2010 तक करीब 12 रुपये तक पहुंच गए। शुक्रवार को 118.22 रुपये तक पहुंचकर इसने अपने धैर्यवान निवेशकों को 147,675 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 216.99 रुपये और लो 107.25 रुपये है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 6% से ज्यादा उछले और ₹120 प्रति शेयर के स्तर को छू गए। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के साथ शेयर 4.61% की बढ़त के साथ ₹118.22 पर बंद हुए। यह उछाल तब आया है, जब कंपनी ने दुनिया भर में बढ़ती महंगाई और अस्थिरता के बीच खर्च कम करने और कारोबार को और कुशल बनाने का फैसला किया है।

इस साल शेयर 24% गिरा, लेकिन अब रिकवरी के संकेत

इस महीने शेयर ₹107.3 के निचले स्तर से 10% से ज्यादा उछल चुका है। हालांकि, इस साल अब तक शेयर में 24% की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि सेंसेक्स सिर्फ 3.7% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) अभी 83,588.54 करोड़ रुपये है।

ट्रेंडलाइन के मुताबिक संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने टॉप-21 एनॉलिस्टों के आधार पर वित्त वर्ष 25 के लिए टार्गेट प्राइस 162 रुपये, 14.8% का राजस्व वृद्धि अनुमान और 38.5% का प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

2000 से अब तक बोनस शेयरों का पूरा इतिहास

एक्स-डेट बोनस अनुपात

03 अक्टूबर 2022 1:2

30 अक्टूबर 2018 1:2

05 जुलाई 2017 1:2

23 जुलाई 2015 1:2

20 दिसंबर 2013 1:2

03 अक्टूबर 2012 1:2

30 अगस्त 2007 1:2

24 फरवरी 2005 1:2

15 नवंबर 2000 1:2

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।