IREDA Share Price jumps 5 percent before Q4 Result what investors do Buy Sell or hold this stock Q4 रिजल्ट से पहले IREDA के शेयरों ने लगाई लम्बी छलांग, 5% की तेजी, निवेशक BUY, Hold करें या बेच दें?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA Share Price jumps 5 percent before Q4 Result what investors do Buy Sell or hold this stock

Q4 रिजल्ट से पहले IREDA के शेयरों ने लगाई लम्बी छलांग, 5% की तेजी, निवेशक BUY, Hold करें या बेच दें?

  • IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों में आज यानी मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। आज इरेडा की बोर्ड मीटिंग है। इसी मीटिंग के बाद कंपनी की तरफ से मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 15 April 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
Q4 रिजल्ट से पहले IREDA के शेयरों ने लगाई लम्बी छलांग, 5% की तेजी, निवेशक BUY, Hold करें या बेच दें?

IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों में आज यानी मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। आज इरेडा की बोर्ड मीटिंग है। इसी मीटिंग के बाद कंपनी की तरफ से मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। क्वार्टर रिजल्ट की घोषणा से पहले कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़ सी मची है।

ये भी पढ़ें:फिर से बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा यह रेलवे स्टॉक, कंपनी के शेयरों में तेजी

5% से अधिक उछला इरेडा के शेयरों का भाव

बीएसई में इरेडा के शेयर 159.50 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 162.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को भी इरेडा के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।

कंपनी का बिजनेस अपडेट से निवेशक गदगद

इरेडा ने हाल ही में बिजनेस अपडेट दिया था कंपनी ने बताया था कि उनका लोन ऑर्डर बुक 28 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ है। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का लोन ऑर्डर बुक 76,250 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 59,698 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद

इरेडा टारगेट प्राइस (IREDA target price)

हेंसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी रिसर्च, महेश एम ओझा कहते हैं, “इरेडा के शेयर टेक्निकल चार्ट पर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। कंपनी के शेयर 164 रुपये के स्तर पर हल्का बाधा महसूस कर रहे हैं। अगर यह स्तर इरेडा के शेयर क्रॉस करने में सफल रहे तो यह जल्द ही 174 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। जिसके पास इरेडा के शेयर हैं उसे होल्ड करने की सलाह दी जाती है। शॉर्ट टर्म में इरेडा का टारगेट प्राइस 174 रुपये और स्टॉप लॉस 136 रुपये प्रति शेयर है।”

एम ओझा कहते हैं, “जिनके पास लम्बे समय से इरेडा के शेयर हैं उन्हें 200 रुपये तक के स्तर तक पहुंचने तक होल्ड करने की सलाह है। 2025 के अंत तक इरेडा के शेयर 200 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।” बता दें, नए निवेशक 150 रुपये से 154 रुपये रेंज में खरीद सकते हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।