गोदरेज प्रॉपर्टीज से इस कंपनी को मिला ₹396 करोड़ का ऑर्डर, शेयर ने लगाई छलांग
- अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयरधारकों के लिए यह अच्छी खबर है। गोदरेज प्रॉपर्टीज से बड़ा कंस्ट्रक्शन ऑर्डर हासिल करने की खबर के बाद BSE पर कंपनी का शेयर 933.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 15 अप्रैल, मंगलवार को 8% से भी ज्यादा की छलांग लगाकर अपने निवेशकों को खुश कर दिए हैं। यह तेजी तब देखने को मिली जब कंपनी ने रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज से बड़ा कंस्ट्रक्शन ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयरधारकों के लिए यह अच्छी खबर है। इस खबर के बाद BSE पर कंपनी का शेयर 933.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। निवेशकों को उम्मीद है कि यह नया ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को मजबूत करेगा।
क्या है डील
कंपनी ने सेबी को भेजे एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे गोदरेज प्रॉपर्टीज से 396.50 करोड़ रुपये (GST छोड़कर) का डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर-44 में गोदरेज रिवराइन रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के चारों टावर्स (T1, T2, T3, T4) के मुख्य ढांचे और बाहरी हिस्से (कोर एंड शेल) के काम के लिए है। इसमें क्लब, रिटेल स्पेस, बाउंडरी वॉल, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वॉटरप्रूफिंग और LPS जैसे काम भी शामिल हैं। पूरा प्रोजेक्ट 25 महीने में पूरा होना है। लाइव मिंट के मुताबिक गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ यह डील "रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन" नहीं है, यानी कंपनी के प्रमोटर्स का इस सौदे से कोई लेना-देना नहीं।
शेयर प्राइस ट्रेंड
यह शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल (1,540 रुपये, जुलाई 2024) से अभी भी 39% नीचे है, लेकिन फरवरी 2025 के लो लेवल (620.65 रुपये) से इसमें 50% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है। पिछले साल के मुकाबले शेयर में 19% की गिरावट दर्ज है, लेकिन हाल के महीनों में इसमें तेजी आई है। मार्च में 27% और अप्रैल में अब तक 12% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जनवरी-फरवरी 2024 में शेयर 16.5% और 24% गिरा था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)