होम सेंटर में यूजी सेमेस्टर टू की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 से
बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो में यूजी सेमेस्टर टू की प्रायोगिक परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा 30 अप्रैल तक होम सेंटर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेजों से तैयारी करने को कहा है और...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो के यूजी सेमेस्टर टू के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी। बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने प्रैक्टिकल एग्जाम नोटिस जारी कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षा 30 अप्रैल तक होम सेंटर में ही निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा में यूजी सेमेस्टर टू सत्र 18-21, 19-22, 21-24 व 22-26 के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने कॉलेजों से कहा है कि होम सेंटर में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए व्यवस्था कर लें। आंतरिक परीक्षकों की सूची मांगी गई है। बाहरी (एक्सटर्नल) परीक्षकों की सूची विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। विवि ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों को संबंधित पेपर की प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन उत्तर पुस्तिकाओं और उपस्थितिपत्र के साथ ओएमआर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।