Truck Carrying Cow Skeletons from Jaipur to Unnao Seized by Police गोवंशों के कंकाल ले जा रहा ट्रक पकड़ा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTruck Carrying Cow Skeletons from Jaipur to Unnao Seized by Police

गोवंशों के कंकाल ले जा रहा ट्रक पकड़ा

Firozabad News - पचोखरा पुलिस ने जयपुर से उन्नाव जा रहे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें गोवंश के कंकाल भरे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की, जिसने बताया कि कंकाल नीलामी के लिए खरीदे गए थे। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 19 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
गोवंशों के कंकाल ले जा रहा ट्रक पकड़ा

टूंडला जयपुर से उन्नाव गोवंश के कंकाल लेकर जा रहे एक ट्रक को थाना पचोखरा पुलिस ने असन मार्ग पर गाव आनंद पुर के निकट से पकड़ कर हिरासत में लिया है। थाना पचोखरा पुलिस को ग्रामीण ने सूचना दी कि गांव के निकट एक ट्रक खड़ा हुआ है। जिसमें गोवंश के कंकाल भरे हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक से जानकारी की तो मामला सही पाया गया। पुलिस ट्रक एवं चालक को थाने लेकर आई ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता कप्तान सिंह पुत्र काली चरन निवासी नगला सिंघी बताते हुए कहा कि वह ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी चलाता है। ट्रक में गोवंश के कंकाल हैं। जिनको जयपुर से नीलामी में खरीदा गया है और उन्नाव में बेचने के लिए भेजा जा रहा है।इसकी सप्लाई विदेश में की जाती है ।पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।थाना प्रभारी पचोखरा पारुल मिश्रा ने बताया कि पुलिसने एक ट्रक को पकड़ा है जिसमें गोवंश का कंकाल मिला है। उक्त घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।