गोवंशों के कंकाल ले जा रहा ट्रक पकड़ा
Firozabad News - पचोखरा पुलिस ने जयपुर से उन्नाव जा रहे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें गोवंश के कंकाल भरे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की, जिसने बताया कि कंकाल नीलामी के लिए खरीदे गए थे। मामले...

टूंडला जयपुर से उन्नाव गोवंश के कंकाल लेकर जा रहे एक ट्रक को थाना पचोखरा पुलिस ने असन मार्ग पर गाव आनंद पुर के निकट से पकड़ कर हिरासत में लिया है। थाना पचोखरा पुलिस को ग्रामीण ने सूचना दी कि गांव के निकट एक ट्रक खड़ा हुआ है। जिसमें गोवंश के कंकाल भरे हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक से जानकारी की तो मामला सही पाया गया। पुलिस ट्रक एवं चालक को थाने लेकर आई ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता कप्तान सिंह पुत्र काली चरन निवासी नगला सिंघी बताते हुए कहा कि वह ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी चलाता है। ट्रक में गोवंश के कंकाल हैं। जिनको जयपुर से नीलामी में खरीदा गया है और उन्नाव में बेचने के लिए भेजा जा रहा है।इसकी सप्लाई विदेश में की जाती है ।पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।थाना प्रभारी पचोखरा पारुल मिश्रा ने बताया कि पुलिसने एक ट्रक को पकड़ा है जिसमें गोवंश का कंकाल मिला है। उक्त घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।