आवासीय विद्यालयों के शिक्षक भी देंगे टीएनए
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में सरकारी स्कूलों के साथ आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी शामिल करने का निर्देश दिया है। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और...

धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद आयोजित टीचर नीड असेसमेंट(टीएनए) में अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के साथ आवासीय विद्यालयों के शिक्षक भी शामिल होंगे। इनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, एनएससीबीएवी(नेताजी सुभाषचंद्र बोस), मॉडल स्कूलों में कार्यरत पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षक शामिल होंगे। धनबाद में 12 आवासीय विद्यालय संचालित हैं।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शुक्रवार को संशोधित पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है। इन स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक पढ़ानेवाले सभी शिक्षक भाग लेंगे। टीएनए में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार रात को खत्म हो गई।
बताते चलें कि टीएनए का आयोजन साल में दो बार अप्रैल व अक्तूबर में होगा। अप्रैल 2025 में 24 से 26 अप्रैल तक प्राथमिक शिक्षकों व 28 व 29 अप्रैल को उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का टीएनए हो रहा है।
टीएनए का आयोजन ऑनलाइन पोर्टल से किया जा रहा है। निर्धारित तिथि को 10 बजे सुबह अपने स्मार्टफोन के साथ रिपोर्ट करनी है। 11 बजे से 2 बजे तक शिक्षक एप के माध्यम से इस परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षकों की परीक्षा अपने प्रखंड में ही ली जाएगी। प्रत्येक प्रखंड को टीएनए की व्यवस्था करने के लिए प्रत्येक शिक्षक 30 रुपए दिए जाएंगे। शिक्षकों से कहा गया है कि अपने साथ आईडी कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।