Fire Breaks Out at Bank of Baroda Branch in Sitamarhi Major Damage Reported बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में आग लगने से लाखों का नुकसान, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFire Breaks Out at Bank of Baroda Branch in Sitamarhi Major Damage Reported

बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में आग लगने से लाखों का नुकसान

सीतामढ़ी के बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग के कारण अफरा-तफरी मच गई और बैंक के कागजात एवं अन्य सामान जल गए। हालांकि, कैश और लॉकर को सुरक्षित रखा गया। आग शॉट सर्किट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 19 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में आग लगने से लाखों का नुकसान

सीतामढ़ी। बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में शुक्रवार के दोपहर में अचानक आग लग गई। जिसके कारण चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बैंक के खिड़की एवं वेंटिलेटर से धूएं का गुब्बारा उठते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर लोग आग बुझाने के लिए बैंक की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र राम दो दमकल की गाड़ी व अग्निक जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। अग्निक जवान आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। करीब दो घंटे के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बैंक के कागजात, कंप्यूटर, एसी सहित अधिकांश सामान जल गये। वहीं कैश, लॉकर को बचा लिया गया। आशंका व्यक्त की जारही है कि बिजली के शॉट सर्किट के कारण बैंक में आग लगी। गुड फ्राइडे के वजह से बैंक बंद था। जिस कारण आग पर बुझाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। किसी तरह गार्ड को बुलाया गया। गार्ड के आने के बाद बैंक का मेन गेट का ताला खुलवाया गया। मेन गेट का ताला खुलने के बाद ही आग को बुझााया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।