बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में आग लगने से लाखों का नुकसान
सीतामढ़ी के बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग के कारण अफरा-तफरी मच गई और बैंक के कागजात एवं अन्य सामान जल गए। हालांकि, कैश और लॉकर को सुरक्षित रखा गया। आग शॉट सर्किट के...

सीतामढ़ी। बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलसंड शाखा में शुक्रवार के दोपहर में अचानक आग लग गई। जिसके कारण चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बैंक के खिड़की एवं वेंटिलेटर से धूएं का गुब्बारा उठते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर लोग आग बुझाने के लिए बैंक की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र राम दो दमकल की गाड़ी व अग्निक जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। अग्निक जवान आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। करीब दो घंटे के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बैंक के कागजात, कंप्यूटर, एसी सहित अधिकांश सामान जल गये। वहीं कैश, लॉकर को बचा लिया गया। आशंका व्यक्त की जारही है कि बिजली के शॉट सर्किट के कारण बैंक में आग लगी। गुड फ्राइडे के वजह से बैंक बंद था। जिस कारण आग पर बुझाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। किसी तरह गार्ड को बुलाया गया। गार्ड के आने के बाद बैंक का मेन गेट का ताला खुलवाया गया। मेन गेट का ताला खुलने के बाद ही आग को बुझााया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।