InterGlobe Aviation Share price hit 52 week high experts gives buy rating इंडिगो के शेयर 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट ने दिया BUY टैग, करीब 4% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़InterGlobe Aviation Share price hit 52 week high experts gives buy rating

इंडिगो के शेयर 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट ने दिया BUY टैग, करीब 4% चढ़ा भाव

  • InterGlobe Aviation Share price: सस्ती हवाई यात्रा करवाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों में आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने इंटरग्लोब एविशन को BUY टैग दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
इंडिगो के शेयर 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट ने दिया BUY टैग, करीब 4% चढ़ा भाव

InterGlobe Aviation Share price: सस्ती हवाई यात्रा करवाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों में आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने इंटरग्लोब एविशन को BUY टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 6550 रुपये का टारगेट प्राइस (Indigo target price) सेट किया है।

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू स्तर पर हो रही रिकवरी, रणनीतिक विस्तार और क्रूड ऑयल की घटती कीमतों का फायदा इंटरग्लोब एविएशन को मिलेगा। अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी को घरेलू स्तर पर सबसे बेहतर खपत करने वाली कंपनी कहा है। इसके अलावा इंटरनेशनल स्तर पर कई नई उड़ानों की वजह से कंपनी को खूब फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:फिर से बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा यह रेलवे स्टॉक, कंपनी के शेयरों में तेजी

कंपनी के शेयरों में उछाल

बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 5260.05 रुपये के लेवल पर खुला था। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयरों का भाव 3.70 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 5345 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने में यह स्टॉक 29 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा था।

एक साल में इंडिगो के शेयरों का भाव 46 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान कंपनी सेंसेक्स इंडेक्स में 4.57 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 5345 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3443 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है।

कंपनी ने आखिरी बार 2019 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर 5 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2017 में कंपनी ने 34 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार के आधार शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।