वीर सावरकर कॉलेज के लिए जमीन देने वालों के बच्चों के लिए सीट आरक्षित होगी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने वीर सावरकर कॉलेज के निर्माण की तैयारी तेज कर दी है। यह कॉलेज 140 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिमी परिसर में बनेगा। इसमें 24 कक्षाएं, 40 संकाय कक्ष और दो स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय को जल्द ही एक नया कॉलेज मिल सकता है। इसके लिए डीयू ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीयू के पश्चिमी परिसर में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 18,816.56 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में किया जा रहा है। डीयू इस कॉलेज को जमीन दान करने वाले नजफगढ़ के रोशनपुरा गांव के आवेदकों के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में दो सीट आरक्षित करेगा। इसमें एक सीट लड़कियों के लिए होगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस परिसर में 24 कक्षाएं, आठ ट्यूटोरियल कक्ष, 40 संकाय कक्ष, विभागीय पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष और एक कैंटीन होगी।यहां पर चार वर्षीय दो स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी कंप्यूटर साइंस और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) शुरू करने की योजना है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीट होंगी। ज्ञात हो कि वर्षों पहले यहां कॉलेज के लिए रोशनपुरा गांव के निवासियों ने यह भूमि दान में दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।